Irctc User ID कैसे बनाएं? टिकट का अकाउंट कैसे बनाएं?

irctc id

Irctc user id kaise banaye : रेलवे से यात्रा भारत का हर नागरिक करता है चाहे वह गरीब हो, मिडिल क्लास हो या फिर बहुत ही अमीर इंसान हो. बड़े से बड़े राजनेता और व्यापारी भी ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन से सफर करने के लिए टिकट बुक करनी होती है.

डिजिटल इंडिया में आपको ट्रेन की खिड़की पर लाइन लगाकर टिकट लेने की जरूरत नहीं है आईआरसीटीसी अकाउंट की मदद से आप ऑनलाइन किसी भी श्रेणी का टिकट बुक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए पहले iRCTC की id यानी कि अकाउंट बनाना पड़ता है.

अगर आप भी ऑनलाइन टिकट बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए पहले irctc का अकाउंट बनना पड़ेगा. यहां पर हम आपको आईआरसीटीसी पर आपकी आईडी बनाना सिखाएंगे.

IRCTC आईडी क्या होती है?

भारतीय रेलवे के आधिकारिक एप और पोर्टल का नाम है आईआरसीटीसी यानी Indian Railway Catering and Tourism Corporation. इस पर टिकट बुक करने के लिए जिस अकाउंट अथवा User id की जरूरत पड़ती है, उसको Irctc user id कहते हैं.

बगैर irctc आईडी के कोई भी टिकट बुक नहीं कर सकता. एजेंट को भी पहले आईडी बनानी पड़ती है उसके बाद ही टिकट बुक किया जा सकता है.

लेकिन अब आप स्वयं भी मोबाइल से टिकट बुक कर सकते हैं इसलिए एजेंट के पास एक्स्ट्रा पैसे देने की आवश्यकता नहीं है. इस लेख में दी गई जानकारी से अपना स्वयं का आईआरसीटीसी अकाउंट बनाना सीख लीजिए.

Irctc id कैसे बनाएं?

आईडी बनाने के लिए आपके पास दो तरीके हैं दोनों तरीके ही आसान है आप दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल करके अपना खुद का रेल टिकट बुक करने का अकाउंट बना सकते हैं. दोनों तरीके निम्नलिखित है-

  1. रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से
  2. भारतीय रेलवे के आधिकारिक एप से

हम आपको दोनों तरीकों का एक एक करके अकाउंट बनाना सिखाएंगे, अकाउंट बनाने के लिए आपको सिर्फ आपके मोबाइल फोन और इंटरनेट की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा आपको थोड़ा बहुत चीजों पर ध्यान देना आना चाहिए. अकाउंट बनाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है बहुत ही आसान है.

#1 रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से Irctc User Id बनाना

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए बहुत ही छोटी सी प्रक्रिया का पालन करना होता है. स्टेप बाय स्टेप बताए गए तरीके से अकाउंट बनाएं-

स्टेप 1 : वेबसाइट पर जाइए

  1. सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट irctc id रजिस्ट्रेशन का लिंक यह है irctc website
  2. हमने आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा. जो कुछ ऐसा दिखाई देगा.
  3. इस फॉर्म में आप अपना एक यूजरनेम बनाइए, यूजरनेम ऐसा होना चाहिए जो आपको याद रहे. तथा किसी और ने पहले ना बनाया हो.
  4. इसके बाद अपना एक पासवर्ड बनाएं. दोनों बॉक्स में एक जैसा पासवर्ड भर के कंफर्म करें.
  5. अपनी भाषा चुने, और सिक्योरिटी क्वेश्चन में कोई भी मनपसंद क्वेश्चन और उसका अपने मन का आंसर लिख दे. यह क्वेश्चन आंसर याद रखें. भविष्य में पासवर्ड भूलने पर इनके माध्यम से पासवर्ड नया बनाया जा सकेगा.

स्टेप 2 : अपनी निजी जानकारी भरें

  1. इसके बाद पर्सनल डिटेल में अपना नाम भरें, अपनी डेट ऑफ बर्थ यानी जन्म तिथि, मैरिड या फिर अनमैरिड स्टेटस और अपना जेंडर भरे यानी कि आप पुरुष है अथवा स्त्री.
  2. इसके बाद अपना ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर सही सही भरें. अपनी नेशनलिटी यानी भारत चुनकर कंटिन्यू पर क्लिक करें.

स्टेप 3: एड्रेस भरें

  1. अगले चरण में आपको अपना एड्रेस सही सही डालना है. इसके बाद कैप्चा में फोटो में दिखाई जा रहे अंकों और अक्षरों को उसी के ठीक नीचे दिए गए बॉक्स में लिख दे.
  2. इसके बाद टर्म एंड कंडीशन के सामने बॉक्स पर क्लिक करके एग्री करें. और फिर रजिस्टर बटन पर क्लिक कर दें.

ऐसा करते ही आपका अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा और आपके ईमेल एड्रेस तथा मोबाइल नंबर पर एक एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करके मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस वेरीफाइड कर दे.

अब आपकी आईआरसीटीसी अकाउंट की आईडी बनाकर तैयार हो चुकी है. पहले चरण में आपने जो यूजरनेम बनाया था और जो पासवर्ड बनाया था यही आपका आईआरसीटीसी अकाउंट का आईडी और पासवर्ड है.

अब जब भी आपको टिकट बुक करना हो तब अपने उसी यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करें.

#2 भारतीय रेलवे के आधिकारिक एप से irctc account बनाना

Irctc App से अकाउंट बनाने के लिए Play store अथवा app store से रेलवे का आधिकारिक Irctc connect app डाउनलोड कर लीजिए. आप चाहे एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हो या फिर आईफोन दोनो की प्रक्रिया एक ही है.

  1. Install & Open IRCTC connect app

    Play store or App store से Irctc connect एप को इंस्टॉल करके ओपन कीजिए.

  2. Fill registration form

    रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर नाम जन्म तिथि जेंडर और ईमेल एड्रेस भरकर के स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा भरिए.

  3. Verify Mobile number & Email

    रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसका इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर को वेरीफाई कीजिए. ओटीपी को इंटर करके वेरीफाई यूजर पर क्लिक कीजिए.

  4. Accept Terms and Conditions

    आईआरसीटीसी हैप्पी कनेक्ट एप की टर्म एंड कंडीशन को ठीक से पढ़िए, और फिर उसके ठीक आगे बने हुए Box में चेक कर दीजिए. इसके बाद नेक्स्ट और कंटिन्यू बटन पर कर क्लिक कर दीजिए.

  5. Complete Registration and Profile Setup

    अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी क्वेश्चन और आंसर का सेटअप कीजिए, यह सवाल और जवाब आपके अकाउंट का पासवर्ड रिकवर करने में आपकी मदद करते हैं. इनको लिख कर रख लीजिए या फिर यूं ही याद रखिए.
    इसके बाद सबमिट अथवा फिनिश बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करिए.

  6. Finish

    फिनिश बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा और अब आप अपने आईआरसीटीसी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करके टिकट बुकिंग कर पाएंगे.

इस तरह ऊपर बताइए की प्रक्रिया के अनुसार आप आसानी से मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से आईआरसीटीसी आईडी और अकाउंट बना सकते हैं. यदि प्रक्रिया करने में कोई समस्या है तो इस आर्टिकल को दोबारा ध्यान से पढ़ें.

आईआरसीटीसी अकाउंट के फायदे?

कई सारी प्राइवेट फॉर्म अपनी एप्लीकेशन के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा देते हैं, परंतु किसी भी ऐप पर बिना आईआरसीटीसी अकाउंट के आप टिकट बुक नहीं कर सकते.

प्राइवेट कंपनियों के द्वारा बनाए गए टिकट एप 5 से 15% एक्स्ट्रा चार्ज लेते हैं, लेकिन अगर आपके पास खुद का आईआरसीटीसी अकाउंट है और आप डायरेक्ट आईआरसीटीसी कनेक्ट एप्स टिकट बुक करते हैं तो आपको सिर्फ टिकट का पैसा देना पड़ता है कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं पड़ता.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने irctc user id kaise banaye और आईआरसीटीसी कनेक्ट पर अकाउंट बनाना सिखाया है. रेलवे टिकट का अकाउंट बनाकर आप स्वयं से किसी भी श्रेणी की और कहीं भी जाने की टिकट अपने ही मोबाइल से बुक कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top