आपने Hacking और hacker के बारे में कई सारी कहानियां सुनी होगी। लोगो के accounts hack किए जाने की कई सारी घटनाएं सुनी होगी। एसी घटनाएं कुछ खास लोगो द्वारा अंजाम दी जाती है इस लोगो को ही hacker कहा जाता है। और इस प्रक्रिया को आप hacking कह सकते हैं।
यह थी छोटी सी परिभाषा लेकिन यदि आप हैकर के बारे में गहराई से जानना चाहते हैं और हैकिंग सीखना चाहते हैं तो इस पेज में हम आपको बताएंगे की Hacker किसे कहते हैं ? Hacking क्या होती है और इसे कैसे सीखें ?
Hacker किसे कहते हैं?
वैसे तो हैकिंग एक बहुत लंबा topic है लेकिन आसान भाषा में समझाया जाए तो किसी के सिस्टम अकाउंट या अन्य किसी प्रोग्राम में बिना इजाजत चालाकी से घुसपैठ करने वाले को Hacker कहते हैं।
हैकर (Hacker) शब्द कई अर्थों में प्रयुक्त हो सकता है, लेकिन सामान्य रूप से यह किसी व्यक्ति को विशेष रूप से कंप्यूटर या संगठनित सिस्टमों के अवाधारणा, अनुसंधान, और प्रणाली में निपटने का दक्षता रखने वाले व्यक्ति को संदर्भित करता है।
दुनिया भर में आज अनगिनत हैकर मौजूद हैं क्योंकि हैकिंग करना कोई बड़ी चीज नही है। ये एक रणनीति की तरह है।
हैकिंग की टेक्निकल जानकारी तो सभी को होती है लेकिन एक अच्छा हैकर वही बनता है जिसकी रणनीति अच्छे लेवल की हो।
Hacker कितने तरह के होते है?
पहले प्रकार वाले Hackers को अच्छे वाले हैकर कहा जाता है ये कानून के हिसाब से चलते हैं यानी की कानून के अनुसार और कानून के लिए ही काम करते हैं। दूसरे वाले Hackers वो होते है जो अपने टेलेंट का उपयोग करके दूसरों की निजी जानकारियां चुराते हैं, उनके Banks Hack करके पैसे गायब करते हैं।
इस तरह के हैकिंग के कामों के हिसाब से hackers को दो भागों में बांटकर देखा जाता है।
White Hat Hacker
व्हाइट हैट हैकर वो पेशेवर हैकर होते हैं जो लोगो के डाटा कंप्यूटर प्रोग्राम आदि की सुरक्षा के लिए काम करते हैं। इसका काम ब्लैक हैट हैकर से लोगो की सुरक्षा करना होता है। White hat hacker कंप्यूटर प्रोग्राम्स, नेटवर्क और एप्लीकेशन में कमजोरियों की पहचान करते हैं और उनकी खामियों को दूर करके डाटा की चोरी और अनधिकृत घुसपैठ और अन्य cyber हमलों को रोकने का काम करते हैं।
White hat hacking को कानूनी संरक्षण प्राप्त है और देश भर में इसके कोर्स कराए जाते हैं। साथ ही इनके कामों के लिए सरकार द्वारा इन्हे पुरस्कार भी प्राप्त होता है।
Black Hat Hacker
हैकिंग के माध्यम से अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाले हैकर्स को Black hat hakcer कहा जाता है। ये लोग बदनाम हो चुके होते हैं और लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों के रडार में होते हैं। अक्सर साइबर क्राइम की वारदातों को अंजाम देते रहते हैं। इनमे से एक मैं भी रह चुका हूं।
यहां मैं आपको Black hat hacking के कुछ उदाहरण दे रहा हूं-
- Social media account Hacking
- Bank account hacking
- Website hacking
- Server Hacking
- Computer and Other Internect connected device hacking
- Email hacking & more
दुनिया में सबसे बदनाम ब्लैक हैट हैकर केविन पालसन ने पेंटागन के कंप्यूटर नेटवर्क को हैक कर लिया लेकिन तब वह किशोर था इसलिए वह की सरकार ने उसे ज्यादा सख्त सजा नही दी। वरना भारत में साइबर क्राइम की वारदात करने पर IT एक्ट की धाराओं में गैर जमानती मुकदमा दर्ज होता है और जमानत मिलना मुश्किल हो जाता है।
सबसे शातिर हैकर कौन White hat या फिर black hat hacker
इस सवाल का जवाब अक्सर लोग जानना चाहते हैं की अच्छा हैकर कौन है ? white hat hacker और black hat hacker में सबसे होशियार कौन होता है? तो इसका साफ और सीधा सा जवाब है की ब्लैक hat hacker सबसे शातिर hacker होते हैं।
Black hat hacker इतने एक्सपर्ट होते हैं की कई white hat hackers द्वारा बनाए गए सुरक्षा सिस्टम को भेदकर उसमे घुस जाते हैं और अपने वारदातों को अंजाम दे देते हैं।
इनके तेज और होशियार होने की सबसे बड़ी वजह ये होती है की ये आजाद रूप से काम करने वाले होते हैं किसी कानूनी सत्ता के बताए तरीके से काम नहीं करते हैं ये वेतन के मोहताज नहीं होते ये दूसरों का भी वेतन निकाल लेते हैं। जबकि white hat hacker पेमेंट के मोहताज होते हैं। वो उतना ही काम कर पाते है जितना कानूनन जायज होता है।
Black hat hackers रोजाना नए नए प्रयोग करते रहते हैं हर बार किसी नई रणनीति से काम करते हैं। वही White hat hackers नियमो में बंधे होने के कारण पुराने पारंपरिक तरीकों के अनुसार काम करते हैं।
Hacking legal है या illegal
आपको साफ शब्दो में बताऊं तो किसी व्यक्ति के द्वारा किया गया हर वो काम गैर कानूनी यानी illegal है जिससे किसी अन्य व्यक्ति या उसकी संपत्ति को नुकसान पहुंचता है। यानी की अगर Hacking का इस्तेमाल करके आप किसी को व्यक्ति की इज्जत या संपत्ति का नुकसान करते हैं तो इस तरह की hacking illegal है।
वही, अगर आप hacking का इस्तेमाल करके किसी व्यक्ति के डाटा की सुरक्षा करते हैं किसी कंपनी की सुरक्षा खामियों को पकड़ते हैं और उनके बारे में कंपनी को जानकारी देते हैं तो इस तरह की hacking कानूनन जायज है।
यदि आप अपराधियों अथवा साइबर चोरी करने वाले या फिर साइबर क्राइम करने वालों की निजी जानकारी हैक करके पुलिस को उपलब्ध करवाते हैं तो ये अच्छा काम माना जाता है।
वहीं यदि आप किसी अन्य व्यक्ति की निजी जानकारी चोरी करके उसे ब्लैक मेल करते हैं या उन्हें बदनाम करते हैं तो ये जुर्म है यानी illegal है।
इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए ये लिखे पढ़ें : Hacking legal या illegal अपराध ? क्या है सजा
Hacker बनने के लिए किस शिक्षा की जरूरत है?
Hacker बनने के लिए आपको Computer, internet और computer programs की जानकारी होनी चाहिए। वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन प्रोग्राम बनाने आने चाहिए। जब तक आप इसमें एक्सपर्ट नही भोते तब तक आप एक अच्छे हैकर नही बन सकते हैं।
इसके लिए कई सारे डिग्री कोर्स चलते हैं। लेकिन हैकिंग सीखने का कोई कोर्स नही होता हैकिंग सीखाने के नाम पर कॉलेज में हैकिंग से बचने के तरीके सिखाए जाते हैं जिसे एथिकल हैकिंग का कोर्स कहते हैं।
एक एक्सपर्ट Hacker आपको खुद की मेहनत और रणनीति से बनना होता है। आप हैकिंग के दूसरों के द्वारा इजाद किए गए तरीके सीख सकते हैं। जो की यहां इस वेबसाइट के माध्यम से हम आपको दिखाएंगे, इससे आप अपने हैकिंग करियर की शुरुवात कर सकते हैं। धीरे धीरे जब आप एक्सपर्ट हो जाते हैं तब आप खुद के तरीके का इजाद करने लगते हैं तब आप एक महान हैकर बन जाते हैं।
अगले आर्टिकल में हम आपको popular hacking techniques के बारे में बताएंगे।
अंत में
इस वेबसाइट के माध्यम से आपको हैकिंग और हैकिंग के तरीके के बारे में नई नई जानकारी मिलेगी इस लेख में आज बस इतना ही। जुड़े रहिए और ताकि हैकिंग पर आगे आने वाले आर्टिकल से आप Hindi me hacking सीख सकें। हर रोज हैकिंग के बारे में एक नायाब आर्टिकल हम यह लेकर आएंगे.
Good job👍