गूगल मेरा नाम क्या है? अब गूगल बताएगा आपका नाम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप गूगल से पूछते हैं Google Mera Naam kya hai और गूगल आपको जवाब देता है. आप गूगल से पूछते हैं कि गूगल मेरा नाम क्या है? और गूगल आपको आपका नाम बता देता है. यहां तक कि आपकी उम्र भी बता देता है.

क्या आप भी जानना चाहते हैं कि गूगल को आपका नाम पता है या नहीं? तो अभी थोड़ी ही देर में है आपको पता चल जाए.

गूगल काफी विकसित हो चुका है और कई सारी चीज सामने आती रहती है. इनमें से एक चीज है कि गूगल को आपका नाम और आपकी जानकारियां भी पता है. आपके पूछने पर गूगल आपको काफी चीज बता सकता है. लेकिन गूगल को यह सब कैसे पता है और यह सब कैसे होता है.

गूगल पर कई लोग इस विषय में लगातार सर्च कर रहे हैं, लोगों का सोचना शायद कुछ ऐसा है कि यह जैसे कोई बड़ी ही विचित्र और गजब चीज है. परंतु ऐसा कुछ भी नहीं है आपके मन में जो भी इस विषय में भ्रम है सब कुछ हम यहां इस आर्टिकल में बताने वाले हैं.

हेलो गूगल मेरा नाम क्या है?

जब भी आप अपने मोबाइल फोन के गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करते हुए गूगल से यह सवाल करते हैं, तो गूगल साफ शब्दों में आपका असली नाम आपको बता देता है.

  1. अपने मोबाइल फोन की होम बटन पर थोड़ी देर क्लिक करने पर गूगल अस्सिटेंट ओपन हो जाता है.
  2. गूगल असिस्टेंट के चालू होने के बाद हेलो गूगल कहकर आप जो कुछ भी पूछते हैं गूगल आपको बता देता है.
  3. आप पूछे की गूगल मेरा नाम क्या है? तो आपका जो भी नाम होता है गूगल आपको बता देता है.
  4. अगर आप अपनी उम्र पूछते हैं तो गूगल आपकी उम्र भी कई बार बता देता है.
  5. यहां तक कि आप लड़का है या फिर लड़की है यह भी वह बता देता है.

अगर आपको यकीन नहीं आता तो यह चीज आप करके देख सकते हैं. गूगल अस्सिटेंट ओपन करने के लिए नीचे के नेविगेशन बार में बीच वाली बटन पर थोड़ी देर क्लिक करना है. फिर आप खुद ही यह चीज देख सकते हैं.

अब सवाल है कि यह सब होता कैसे हैं. यह कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है बल्कि यह बहुत पहले से हो रहा है और इसका फंडा बहुत ही आसान है. लेकिन यह सब कैसे हो रहा है चलिए यह भी जान लीजिए.

गूगल को मेरा असली नाम और बाकी जानकारी कैसे पता?

जब भी आप कोई एंड्राइड मोबाइल लेते हैं और उसको इस्तेमाल करना चाहते हैं. तो सबसे पहले उसमें आपको जीमेल अकाउंट बनाना पड़ता है.

जीमेल अकाउंट बनाकर के साइन इन करने के बाद ही आप उसमें गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड कर पाते हैं और कई सारी चीज कर पाते हैं. अगर आप किसी एंड्राइड मोबाइल में जीमेल अकाउंट से लॉगिन नहीं करते हैं तो आप उसे एंड्राइड मोबाइल का इस्तेमाल कर ही नहीं पाएंगे.

बिना जीमेल अकाउंट के आपकी सारी सुविधाएं सीमित हो जाती है इसलिए जीमेल अकाउंट बनाना जरूरी होता है. और यही जीमेल अकाउंट गूगल को आपकी सारी जानकारियां देता है.

जीमेल अकाउंट बनाते समय आपको अपना मोबाइल नंबर आपका नाम, उम्र साथ ही स्त्री है या पुरुष है सब बताना पड़ता है.यह सारी जानकारियां गूगल अपने सर्वर में स्टोर कर लेता है. गूगल का जीमेल अकाउंट आपके द्वारा फोन में किए जाने वाली एक्टिविटी को भी रिकॉर्ड करता है. आप कौन सी वेबसाइट पर ज्यादा वक्त बिताते हैं आपका पसंद क्या है. यहां तक की जवाब कहीं घूमने जाते हैं तब आप किस लोकेशन पर जा रहे हैं यह भी गूगल का सरवर जानता है.

सारी चीज लगातार रिकॉर्ड हो रही होती है ऐसे में जवाब गूगल के ही असिस्टेंट से अपने बारे में पूछते हैं तो गूगल आपको आपके बारे में बता देता है. इसमें कुछ भी जादू नहीं है. यह एक सीधी सी टेक्नोलॉजी है. जिसमें आपकी ही जानकारी आपके ही द्वारा गूगल तक पहुंचती है और फिर गूगल आपको बता करके स्मार्ट बन जाता है.

हालांकि यह प्राइवेसी का उल्लंघन है क्योंकि कई लोगों को तो यह पता भी नहीं होता कि जाने अनजाने में वह अपनी निजी जानकारी गूगल को दिए दे रहे हैं.

गूगल का पुराना नाम क्या है?

गूगल का पुराना नाम BackRub था. जैसे बाद में बदलकर गूगल कर दिया गया.

गूगल के पास हमारी निजी जानकारियां कैसे पहुंचती है?

गूगल अपने जीमेल अकाउंट के माध्यम से हमारे फोन में होने वाली एक्टिविटी स्टोर करता रहता है. जिससे उसे हमारे बारे में सब कुछ पता चल जाता है.

निष्कर्ष

यहां बताया गया है कि किस प्रकार गूगल आपका नाम जान जाता है. यहां यह भी बताया गया है कि गूगल की है तकनीक कैसे काम करती है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोग सिद्ध होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top