अनगिनत AI आ चुके हैं लगभग हर इंटरनेट कॉर्प अपना अपना Ai लांच कर चुकी है. इसी कड़ी में गूगल अल्फाबेट कॉर्प की तरफ से Google bard आया था जिसका updated वर्जन ऑनलाइन है जिसे अब Gemini AI भी कहते हैं. इस आर्टिकल में हम Gemini AI का इस्तेमाल करने का तरीका जानेंगे.
Google Bard & Gemini AI क्या है?
Gemini AI गूगल का एक ai प्रोडक्ट है. पहले इसका नाम Google bard था. इसे गूगल द्वारा 21 मार्च 2023 को 46 भाषाओं में लांच किया गया था. बाद में इसमें बदलाव किए गए और अब इसका नया नाम जेमिनी ए आई रख दिया गया है.
यह एक चैट बोट है जिसपर किसी भी सवाल या अन्य मांग को लिखकर भेजा जा सकता है बदले में Gemini ai अपने डेटाबेस के अनुसार उसका जवाब देता है.
आमतौर पर बाकी ai चैटबॉट टैक्स्ट मेसेज का ही विकल्प देते हैं मगर google का gemini ai थोड़ा ज्यादा खास है. यह आपको इमेजेस भेजकर उनके बारे में जानकारी लेने का भी विकल्प देता है.
इस पर आप टेक्स्ट के साथ इमेज भी चैटबॉट को भेजकर उसपर अपने मन की जानकारी मांग सकते हैं.
Gemini Ai कैसे use करें?
गूगल द्वारा जारी किया गया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस Google Bard Gemini AI इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट, एंड्रॉयड एप अथवा आईओएस एप पर जा सकते हैं.
Gemini Ai का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. यह एक साधारण से चाटबॉट की तरह दिखाई देता है. जिसमें आप अपनी सारी बातें मैसेज के रूप में लिखकर के भेज सकते हैं. और दूसरी तरफ से गूगल का Ai भी आपको मैसेज की तरह ही रिस्पांस देता है.
वर्तमान में सारे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चाटबॉट के अनुरूप बनाया जा रहे हैं, ताकि इस्तेमाल करने में लोगों को आसानी लगे. इस सारी प्रक्रिया में ऐसा प्रतीत होता है कि आप किसी से मैसेंजर पर चैट कर रहे हैं.
Gemini Ai (Google Bard Ai) का इस्तेमाल करने के लिए नीचे बताई कई प्रक्रिया को step by step करें.
- Open Gemini Ai Website
अपने ब्राउजर में https://gemini.google.com वेबसाइट को खोलें.
- Login in Google account
Gemini ai का उपयोग करने के लिए गूगल जीमेल अकाउंट से login करना अनिवार्य है.
- Accept terms and conditions
Google Gemini Ai की तरफ से प्रदर्शित किए गए AI यूज करने के टर्म्स कंडीशंस कॉन्ट्रैक्ट को एक्सेप्ट करें.
- Gemini Ai से चैट करें
अब आप Gemini Ai से चैट करने को तयार है. चैटबॉक्स में कुछ भी लिखें जेमिनी ai आपको उत्तर देगा.
इस तरह से इस आसान प्रक्रिया को इस्तेमाल करके आप जेमिनी ai का उपयोग कर सकते हैं. आप कैमरे से कोई भी तस्वीर लेकर जेमिनी को भेज सकते हैं, या चाहे तो फोटो अपलोड कर सकते हैं. जेमिनी सभी जवाब देता है.
Gemini Ai (Google Bard Ai) कैसे कार्य करता है?
आमतौर पर Ai प्रोग्राम बनाने वाली दूसरी कंपनियां जैसे की chatgpt आदि एक अलग से डेटाबेस और सिस्टम सर्वर बनाती है, जिसमे वे अपने Ai को ट्रेंड करने के लिए डाटा इकट्ठा करती हैं, उनमें जितना डेटा इकट्ठा रहता है उतनी ही जानकारी दे पाते हैं. परंतु गूगल बार्ड यानी जेमिनी ai का मामला काफी अलग है. यह इस तरह से काम नही करता.
गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जेमिनी Ai बाकियों से स्पेशल है यह आपको रियल टाइम जानकारी देता है. क्योंकि गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गूगल सर्च इंजन से जुड़कर काम करता है. जितनी भी जानकारियां अलग अलग वेबसाइट पोर्टल, यूट्यूब वीडियो और फोटोस के माध्यम से गूगल के सर्च इंजन में crawl और index होती रहेगी उतनी ही जानकारियां गूगल के जेमिनी Ai में बढ़ती जाएगी.
गूगल अपने सर्च इंजन से जुड़ी वेबसाइट्स से उन जानकारी को कुछ विशेष फिल्टर से gemini ai के लिए तैयार करता रहता है. जैसे की एडल्ट फिल्टर लगा देता है, अबूसिव शब्द को हटाने वाला फिल्टर लगा देता है, किसी के लिए अपमानजनक रूप से लिखे गए आर्टिकल्स को फिल्टर कर देता है और उसके बाद जो साफ सुथरा स्वच्छ ओपिनियन अथवा इनफॉरमेशन बचता है उसे गूगल Gemini Ai आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भेज देता है.
इस तरह से गूगल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बाकी सारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस काफी बेहतर हो जाता है. क्योंकि इसकी जानकारियां बढ़ती जाएगी कभी खत्म नहीं होगी. इसके डाटा को मैनुअली अपडेट करने की आवश्यकता नहीं पड़ती, जबकि दूसरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियों को पड़ती है.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने Gemini AI के बारे में विस्तार से जानकारी दी है. यहां पर हमने Gemini ai क्या है, इसे कैस use करें ? और google bard क्या है के विषय में पूरी जानकारी दी है. बेशक यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रहेगी.