AI से Free में images photos कैसे बनाएं? Copilot AI

Free me AI se images Kaise banaye
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कुछ ऐसा विकास हुआ है इंटरनेट कंटेंट और जानकारियां से जुड़े लगभग 40% कार्यों को करने में यह सक्षम हो चुका है. वर्तमान समय में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके फोटो, इमेज इत्यादि ग्राफिक डिजाइन किए जा सकते हैं.

इस आर्टिकल में हम आपको AI से free में photos images बनाना सिखाएंगे. अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके फोटो इमेज बनाना करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें और free me AI se images banana सीखें.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI क्या है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक ऐसे मशीनी प्रोग्राम है जिनमे जानकारियों का भंडार होता है. यूजर के द्वारा दी गई prompt कमांड के अनुसार इकट्ठा की हुई जानकारी का इस्तेमाल करके कंटेंट तैयार करके दे देते हैं. वह कंटेंट टेक्स्ट में फोटो में और वीडियो किसी भी फॉर्मेट में हो सकता है.

Ai मैं लगभग सभी जानकारियां स्टोर की जाती है, और यूजर्स के द्वारा भेजे गए टेक्स्ट मैसेज को पढ़कर AI पहले से इकट्ठी हुई जानकारी का इस्तेमाल करके तस्वीर वीडियो और आर्टिकल तैयार करके दे देता है.

AI से photo कैसे बनाएं?

Free में AI से images कैसे बनाएं?

नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप गाइड से AI से फ्री में इमेजेस बनाएं –

  1. Open copilot AI

    सबसे पहले https://copilot.microsoft.com/ वेबसाइट को किसी भी ब्राउजर में खोलें.

  2. Sign in

    इसके बाद signin पर क्लिक करें, यहां आपको माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की जरूरत पड़ेगी. तुरंत फॉर्म भरकर बना लीजिए.

  3. Click on Designer

    उसके बाद डिजाइनर विकल्प पर क्लिक करें.

  4. Ai को फोटो बनाने का कमांड दें

    अब chat बॉक्स में जहां पर ask me anything लिखा रहता है, उसमे मेसेज लिखें. जैसे की – draw an image of old age lion और send कर दीजिए.

  5. आपकी photo तयार है

    आपके द्वारा कमांड भेजने पर ai उसके अनुसार फोटो डिजाइन करके भेज देगा. कुछ ही सेकंड में आपकी मनमांगी इमेज बनकर तयार हो जायेगी.

इस तरह AI से आपकी फोटो बनकर तयार हो जायेगी, आप जितनी भी और जिस तरह की भी फोटोज इमेजेस चाहे बनवा सकते हैं.

अनगिनत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे Chatgpt इत्यादि फ्री में फोटोस बनाने का सुविधा नहीं देते. यह फ्री में यूजर्स को केवल टेक्स्ट कंटेंट बनाने की सुविधा देते हैं. परंतु माइक्रोसॉफ्ट bing का Copilot AI टेक्स्ट के साथ साथ इमेज कंटेंट बनाने की भी सुविधा मुफ्त में देता है.

Copilot का इस्तेमाल करके आप सिर्फ कुछ शब्द लिखकर अपनी मनचाही तस्वीर बना सकते हैं. उदाहरण के लिए-

“अगर आप copilot को मैसेज करेंगे कि आपको एक समुद्र की तस्वीर चाहिए जिसमें व्हेल मछली किसी दूसरी मछली का शिकार करती हुई दिखाई दे” तो copilot आपको तुरंत वह तस्वीर बनाकर के उसके साथ दो तीन एक्स्ट्रा तस्वीर दे देगा.

इस तरह बहुत ही आसानी से आप कोई भी इमेज बना सकते हैं. सिर्फ एक मात्र यही AI free में images बनाने की सुविधा देता है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से images बनाने का फायदा?

अगर आप गूगल इत्यादि से कोई फोटो या तस्वीर डाउनलोड करते हैं, तो वह किसी न किसी की मलकियत की होती है, देखने वालों को भी पता चल जाता है कि आपने यह फोटो कहीं से कॉपी की है. परंतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तस्वीर बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उन तस्वीरों पर किसी भी प्रकार का कॉपीराइट नहीं होता.

आपके द्वारा कमांड किए जाने पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमेशा नए तरीके की तस्वीर देता है. जिस पर वह अपने हिसाब से सजावट कर देता है इसलिए वह फोटो एकदम यूनिक लगती है. यानी कि आप नई नई तरीके की फोटोस का इस्तेमाल कर सकते हैं, वह भी बिना किसी मेहनत के. इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से ग्राफिक बनाना बहुत ही अच्छी बात है.

आखिर AI सिर्फ शब्दो के हिसाब से AI images कैसे बना पाता है?

यह सवाल आपके मन में भी आता होगा आखिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI सिर्फ शब्दों के हिसाब से कोई भी तस्वीर कैसे बना लेता है?

इसका जवाब बहुत ही आसान है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के डेटाबेस में अलग अलग चीजों की जानकारियां होती हैं. जब आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कुछ शब्दों में किसी तस्वीर की बात करते हैं. तब AI अपने डेटाबेस को खंगाल करके उन शब्दो से संबंधित जानकारी को लेता है और उन्हें मिलाकर के एक तस्वीर के रूप में आपके सामने रख देता है.

जैसे कि आपने लिखा आपको मंगल ग्रह पर किसी चमगादड़ की फोटो चाहिए, यहां यह बात साफ है कि आई के पास मंगल ग्रह पर बैठे किसी चमगादड़ की फोटो नहीं होगी. लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पास मंगल ग्रह की तस्वीरें हैं और चमगादड़ की भी तस्वीरें हैं. इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चमगादड़ और मंगल ग्रह दोनों की तस्वीरों को मिलाकर के आपके सामने रख देगा.

इस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस images बनाता है, यह कोई बहुत बड़ा विज्ञान नहीं है, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रचार कुछ इस तरह से किया गया है कि यह बहुत ही विकसित और चमत्कारी मालूम पड़ता है. परंतु यह सिर्फ एक तरह से सर्च इंजन और ऑटो फोटो वीडियो एडिटर के रूप में काम करता है. इसके अतिरिक्त कुछ नहीं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि किस तरह फ्री में AI का Use करके images बना सकते हैं. यहां पर हमने आपको फ्री में इमेज बनाने की सुविधा देने वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी बताया है. उम्मीद करते हैं जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top