Email id क्या है? ईमेल और Gmail में क्या अंतर है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आप इंटरनेट का उपयोग करते हैं तो आपको ईमेल के बारे में पता होना चाहिए. परंतु फिर भी सभी को ईमेल के बारे में पूरी जानकारियां नहीं होती है. बिना ईमेल एड्रेस के किसी भी इंटरनेट से जुड़े डिवाइस को इस्तेमाल करना लगभग मुमकिन नहीं है. इसलिए इस आर्टिकल में हम ईमेल आईडी क्या होती है? इसके संबंध में पूरी जानकारी देंगे.

Email और जीमेल दो अलग अलग चीज हैं कई लोग दोनों को एक समझते हैं, हालांकि वह भी सही है. लेकिन फिर भी इनमें बहुत अंतर है. इस बारे में भी इस आर्टिकल में हम जानकारी देंगे. इसलिए ईमेल आईडी क्या है? ईमेल और जीमेल के अंतर को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

ईमेल क्या है? Email Kya hai

Email दो शब्दों से मिलकर बना होता है इलेक्ट्रॉनिक और मेल. इलेक्ट्रॉनिक का E को Mail के साथ लिखने पर E-mail ईमेल शब्द बनता है. मेल का शाब्दिक अर्थ पत्र अथवा डाक होता है. अर्थात Email एक ऐसा डाक होता है जो इंटरनेट के माध्यम से भेजा जाता है. सीधे शब्दों में कहा जाए तो ईमेल इंटरनेट के माध्यम से पत्र भेजने की एक सेवा है.

E-mail की सुविधा उपलब्ध कराने वाली कंपनियां ईमेल सर्विस प्रोवाइडर के नाम से जानी जाती है. दुनिया में बहुत सारी कंपनियां है जो ईमेल की सर्विस प्रोवाइड करते हैं जैसे कि याहू, रेडिफ, गूगल और हॉटमेल इत्यादि. आप स्वयं का भी ईमेल सर्विस बना सकते हैं.

ईमेल आईडी किसे कहते हैं? Email ID in Hindi

जिस प्रकार फिजिकल पोस्ट ऑफिस से डाक भेजने के लिए भेजने वाले का अपना पता और प्राप्त करने वाला का एक अपना पता होता है. ठीक उसी तरह ईमेल भेजने वाले और ईमेल प्राप्त करने वाले दोनों का एक अद्वितीय यानी कि एक अनोखा पता होता है, उसी को ईमेल आईडी अथवा ईमेल एड्रेस कहते हैं.

वर्तमान दुनिया में रहने वाले लोगों के घर के पत्ते लगभग एक जैसे होते हैं, एक मोहल्ले में रहने वाले हर एक व्यक्ति का एड्रेस वही होता है. परंतु ईमेल एड्रेस हर एक व्यक्ति का एकमात्र अलग ईमेल एड्रेस होता है, जो दुनिया में किसी के पास नहीं होता. इसी Email Address के माध्यम से लोग ईमेल भेजते और प्राप्त करते हैं.

ईमेल आईडी अथवा ऐड्रेस की संरचना कुछ ऐसी होती है [email protected]

दुनिया में अनेकों कंपनियां जिसमें गूगल की जीमेल सबसे ऊपर है वह लोगों को मुफ्त में ईमेल आईडी बनाने की सुविधा देती है. इसमें यूजरनेम वाले हिस्से में व्यक्ति के द्वारा चुना गया कुछ नाम अथवा कुछ भी यूनिक शब्द अथवा अक्षरों का मेलजोल होता है, डोमेन वाले हिस्से में gmail और tld वाले हिस्से में .com होता है.

जैसे कि हमारा Email ऐड्रेस [email protected] है.

इस प्रकार से ईमेल आईडी की संरचना होती है और हर कंपनी का अलग प्रकार का डोमेन नेम तथा tld होता है आप जिस भी कंपनी से ईमेल एड्रेस बनाएंगे जीमेल की जगह उसी कंपनी का नाम लिखा होगा.

इन कंपनियों के द्वारा लोग फ्री में अपना ईमेल अकाउंट बना लेते हैं. उन्हें एक ईमेल एड्रेस यूजरनेम और पासवर्ड मिल जाता है. जब भी किसी को ईमेल भेजना हो तो इस ईमेल एड्रेस और पासवर्ड का इस्तेमाल करके अपने ईमेल अकाउंट में लॉगिन किया जाता है. तथा आसानी से दूसरों के द्वारा भेजे गए ईमेल पढ़ा जा सकता है और दूसरों को ईमेल भेजा जा सकता है.

Email और Gmail में क्या अंतर है?

अनगिनत लोग जीमेल और ईमेल में कंफ्यूज होते हैं कई लोगों को इन दोनों के बीच का अंतर नहीं पता हालांकि ऊपर दी गई जानकारी से आप बेशक दोनों चीजों का अंतर समझ पाए होंगे. परंतु फिर भी हम विस्तार से आपको इसके बारे में बता देते हैं.

Email एक सीधी साफ इलेक्ट्रॉनिक मेल सेवा पद्धति है जबकि Gmail एक अतिविकसित गूगल ब्रांड है जो ईमेल और उससे संबंधित अनगिनत सेवाएं प्रदान करता हैं.

जीमेल असल में गूगल के द्वारा बनाया गया एक ईमेल ब्रांड है गूगल का Gmail ईमेल की सुविधा देता है. साफ शब्दों में कहे तो गूगल का जीमेल एक अलग कंपनी ब्रांड है. Gmail एक ईमेल सर्विस प्रदाता है और ईमेल एक सर्विस है. इस प्रोडक्ट को कोई भी कंपनी डिलीवर कर सकती है जिस तरह गूगल जीमेल के माध्यम से ईमेल की सुविधा दे रहा है इस तरह अनगिनत कंपनियां अपनी अपनी ईमेल सर्विस दे रही है.

देसी भाषा में उदाहरण दे तो ईमेल एक तरह से नूडल्स है और जीमेल नूडल्स बेचने वाली कंपनियों की तरह है.

उम्मीद करते हैं आप दोनों के अंतर को समझ गए होंगे. और जीमेल तथा ईमेल को एक समझने की भूल नहीं करेंगे.

ईमेल एड्रेस होने के फायदे

इंटरनेट की दुनिया में काफी कुछ एक्सेस करने के लिए ईमेल एड्रेस का बहुत उपयोग होता है. अगर आप एक स्टूडेंट है और ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो ईमेल एड्रेस आवश्यक होना चाहिए. इससे आपको जरूरी अपडेट ईमेल के माध्यम से मिलती रहती है.

कई वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाने के लिए मोबाइल नंबर से ज्यादा ईमेल एड्रेस को वरीयता दी जाती है. क्योंकि मोबाइल नंबर रिचार्ज ना करने पर बंद हो सकता है लेकिन ईमेल एड्रेस लाइफटाइम तक फ्री चलता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Email क्या है? ईमेल के फायदे क्या है तथा Email और Gmail में क्या अंतर है? इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है. आवश्यकता पड़ने पर बार बार इस जानकारी का इस्तेमाल करें. उम्मीद करेंगे कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो.

ईमेल क्या है?

इंटरनेट के माध्यम से पत्र भेजने की सेवा को ईमेल अर्थात इलेक्ट्रॉनिक मेल कहते हैं.

ईमेल एड्रेस और ईमेल आईडी क्या होती है?

जिस पते का इस्तेमाल करके ईमेल भेजा और प्राप्त किया जाता है उसे ईमेल आईडी या ईमेल एड्रेस कहते हैं.

क्या ईमेल और जीमेल एक ही है?

नही ये दोनो अलग अलग हैं. ईमेल एक सेवा और जीमेल, ईमेल सेवा देने वाला गूगल ब्रांड है.

क्या ईमेल फ्री है?

निजी इस्तेमाल के लिए अनगिनत कंपनियां फ्री ईमेल तथा व्यापारिक उपयोग के लिए पैड ईमेल सेवा देते हैं.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top