E shikshakosh Portal Bihar : टीचर और स्टूडेंट की हाजिरी डिटेल कैसे अपडेट करें

E-shikshakosh attendance

बिहार शिक्षा विभाग ने E shikshakosh Portal जारी किया है, E-shikshakosh पर स्टूडेंट का डाटा और टीचर इत्यादि की जानकारी अपडेट की जानी है. साथ ही E-shikshakosh पर टीचर्स की attendance भी लगेगी परंतु पोर्टल से संबंध में शिक्षकों को काफी समस्याएं आ रही हैं.

नया नया सिस्टम होने की वजह से लोगों को इसका इस्तेमाल करना ठीक से नहीं आता है. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको E shikshakosh Portal का इस्तेमाल करना बताएंगे. तथा इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

आप बिहार सरकार के अंतर्गत एक शिक्षक हैं आपको अपनी attendance लगाने के लिए E shikshakosh app इस्तेमाल करने की आवश्यकता पड़ेगी. इसलिए आपको E shikshakosh Portal इस्तेमाल करना सीखना चाहिए.

E shikshakosh Portal सीखने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें. क्योंकि यहां हम ईशिक्षाकोश में लॉगिन करना, स्टूडेंट्स का डाटा अपलोड करना और E shikshakosh में teachers की attendance लगाने का तरीका बताने जा रहे हैं.

E shikshakosh Portal क्या है?

बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किया गया E shikshakosh Portal एक ऐसा वेबसाइट और app है जिसमें छात्रों और शिक्षकों का डाटा रखा जाएगा. इसमें कितने बच्चों के एडमिशन हुए हैं उनकी सारी जानकारी रहेगी. एडमिशन बंद होने के बाद. प्रत्येक दिन की टीचर की हाजिरी Eshikshakosh app के माध्यम से लगा करेगी.

टीचरों की हाजिरी के संबंध में E shikshakosh एप्लीकेशन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि स्कूल के 100 m के दायरे के अंदर ही यह काम करेगा.

यानी स्कूल के पास में या स्कूल के अंदर पहुंचकर ही टीचर इस ऐप के माध्यम से अपनी अटेंडेंस खुद से लगा पाएंगे. इस तरह इस ऐप को इसलिए ही डिजाइन किया गया है ताकि लोग छुट्टी ना मारे.

E shikshakosh का इस्तेमाल कैसे करें?

E shikshakosh Portal का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, परंतु आपको पहले यह तय करना पड़ेगा कि आप इसका इस्तेमाल किस लिए करना चाहते हैं.

अगर आपको E shikshakosh Portal पर स्टूडेंट और टीचर का डाटा अपलोड करना है, तो फिर आपको E shikshakosh Portal की वेबसाइट को ओपन करना होगा. परंतु अगर आपको अटेंडेंस लगानी है हाजिरी लगानी है तो आप प्ले स्टोर से Eshikshakosh app को डाउनलोड कर सकते हैं.

प्रत्येक ब्लॉक के हर स्कूल के लिए अलग अलग यूजर आईडी बनाकर के बिहार सरकार के द्वारा दी गई है. इन यूजर आईडी का इस्तेमाल करके E shikshakosh Portal पर login किया जा सकता है.

E shikshakosh Portal की वेबसाइट कैसे इस्तेमाल करें?

ज्यादातर कार्य ई-शिक्षाकोश की वेबसाइट से ही होते हैं इसीलिए पहले हम आपको वेबसाइट का उपयोग करना ही सीखने जा रहे हैं. E shikshakosh website का उपयोग करने के लिए आपके पास आपके स्कूल का udise code होना चाहिए और पासवर्ड होना चाहिए.

प्रत्येक स्कूल का udise code अलग होता है परंतु पासवर्ड पूरे ब्लॉक का एक ही होता है. आपके स्कूल में वही पासवर्ड चलेगा जो उस ब्लॉक के हर स्कूल में चलेगा.

अगर आपके पास स्कूल का udise code और पासवर्ड दोनों चीज है तो आप E shikshakosh का इस्तेमाल कर पाएंगे.

स्टेप 1: E shikshakosh इस्तेमाल करने के लिए इस लिंक पर जाएं : https://eshikshakosh.bihar.gov.in

स्टेप 2: इसके बाद वहां पर दिए गए फॉर्म में सिलेक्ट यूजर टाइप में स्कूल सेलेक्ट करें? अगर आप अधिकारी हैं तो ऑफिशियल सेलेक्ट करें. टीचर लोगों के लिए स्कूल और शिक्षा विभाग से जुड़े गए अधिकारियों के लिए ऑफिशल विकल्प दिया गया है.

स्टेप 3: पहले बॉक्स में स्कूल का udise code डालें और दूसरे बॉक्स में पासवर्ड डालें.

स्टेप 4: यहां आपको कैप्चा सॉल्व करना है यहां दी गई दो संख्याओं का आपस में गुणा करके बॉक्स में लिख दें.

स्टेप 5: साइन इन पर क्लिक कर दे, अब आप eshikshakosh वेबसाइट पर signin हो चुके हैं.

इस पर जाकर के अब आप आसानी से अपने स्टूडेंट के रिकॉर्ड को मैनेज कर सकते हैं और यह बहुत ही इजी है. गांव के लिए बच्चों की बैंक डिटेल इत्यादि सही कर सकते हैं अन्य योजनाओं की जानकारी पा सकते हैं साथ ही स्टूडेंट के नए एडमिशन कर सकते हैं.

मगर एक चीज का ध्यान रखें वेबसाइट के माध्यम से टीचर अटेंडेंस नहीं लगाई जा सकती. अगर आप अटेंडेंस लगाना चाहते हैं तो आपको दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना पड़ेगा. दूसरा तरीका यहां नीचे पढ़िए.

Eshikshakosh app का इस्तेमाल कैसे करें? अटेंडेंस हाजिरी इत्यादि

टीचर्स के लिए E shikshakosh app काफी उपयोगी होने वाला है क्योंकि अब उन्हें कैमरे से फोटो खींचकर ग्रुप फोटो नहीं भेजनी पड़ेगी. अब अपने फोन के माध्यम से ही अटेंडेंस लगा देंगे. फोन लाइव लोकेशन फीचर पर चलता है और इस लाइव लोकेशन फीचर का इस्तेमाल शिक्षा विभाग का यह ऐप करता है. जब आपका फोन स्कूल की लोकेशन पर पहुंच जाएगा तभी अटेंडेंस फीचर चालू होगा. अब फोटो का चक्कर नहीं रहेगा.

E shikshakosh अब इस्तेमाल करके अटेंडेंस इत्यादि कार्य करने के लिए नीचे बताया गया तरीके को ध्यान से पढ़ें-

स्टेप 1: सबसे पहले तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां सर्च बॉक्स में E shikshakosh लिखकर सर्च करना है.

स्टेप 2: E shikshakosh ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए.

स्टेप 3: अब आपको अपने स्कूल की आईडी पर लॉगिन करना है, इसके लिए आप स्कूल के Udise कोड और पासवर्ड का इस्तेमाल करें. इसके बाद सबमिट करते ही आप App में लॉगिन कर जाएंगे.

E shikshakosh अटेंडेंस कैसे लगाएं?

E shikshakosh attendance Kaise lagayen

E shikshakosh एप में लॉगिन करने के बाद अब यहां पर आप “Mark Attendance” पर जाकर अपना नाम देख सकते हैं. इस ऑप्शन पर सभी टीचरों का नाम दिखाई देगा और अगर आप स्कूल पहुंच चुके हैं तो “Mark In” पर क्लिक करें और उसके बाद Yes कर दें. फिर फोटो कैमरा ऑन हो जायेगा और आपकी फोटो आपको लेनी है. फोटो सबमिट करते ही हाजिरी लग जायेगी.

जब स्कूल की छुट्टी हो जाए तो आपको फिर से इसी ऐप पर जाना है और Mark Attendance पर क्लिक करके अपने नाम के आगे “Mark out” बटन पर क्लिक करना है.

इस तरह प्रत्येक दिन स्कूल जाने के बाद आपको अपने नाम के आगे “Mark in” करना है और स्कूल से निकलते समय “mark out” ऑप्शन पर क्लिक करना है. इस तरह आपके स्कूल आने और जाने का समय ऑटोमेटिक शिक्षा विभाग के पास रिकॉर्ड होता जाएगा.

एक बात का ध्यान रखें: कभी भी अपने मोबाइल से किसी दूसरे टीचर की अटेंडेंस लगाने की कोशिश ना करें. क्योंकि ऐसा करने से आपकी अटेंडेंस दोबारा नहीं लगेगी. एक मोबाइल फोन सिर्फ एक ही व्यक्ति की attendance लगाई जानी है.

यह ऐप इतना एडवांस है कि यह आपके द्वारा की जाने वाली धोखाधड़ी को समझ जाएगा और आपका काम चौपट हो जाएगा. एक बार जिस मोबाइल से किसी टीचर की अटेंडेंस से लग जाएगी रोजाना उस मोबाइल से उसी टीचर की अटेंडेंस लगाई जा सकेगी.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको eshikshakosh पोर्टल और एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी दी है. तथा Eshikshakosh के माध्यम से हाजिरी और अटेंडेंस लगाने का तरीका भी बताया है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top