दूसरे की Whatsapp Chat कैसे पढ़ें? New Trick 2025

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कभी कभी ऐसी आवश्यकता आ जाती है कि आपको अपने बच्चों का या फिर आप जिनके अभिभावक हैं उनकी गलत हरकतों पर नजर रखने के लिए उनके व्हाट्सएप अथवा अन्य अकाउंट से करने पड़ते हैं. कानूनन, अभिभावकों को ही अपने संरक्षण में पलने वाले लोगों का व्हाट्सएप अकाउंट चेक करने का अधिकार है. अन्य कोई करे तो यह गैरकानूनी रहेगा.

अगर आपको ऐसी कोई आवश्यकता प्रतीत होती है जिसमें आपको अपने परिवार के किसी सदस्य अथवा अपने करीबी का व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करके उसकी चैट्स पढ़नी है, तो इस आर्टिकल में हम आपको किसी का भी व्हाट्सएप कैसे खोलें? तथा दूसरे की व्हाट्सएप चैट पढ़ने का तरीका बताएंगे.

किसी का व्हाट्सएप अकाउंट कैसे खोलें?

व्हाट्सएप सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है. लगभग हर कोई जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करता है वह व्हाट्सएप्प भी इस्तेमाल करता है.

किसी का व्हाट्सएप अकाउंट अपने डिवाइस में खोलने के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी. यहां पर बताएंगे तरीके से आप आसानी से किसी का भी अकाउंट ओपन कर सकते हैं. यदि आपके पास लैपटॉप अथवा कंप्यूटर है या फिर टैबलेट है तो आपके लिए है काम आसान हो जाएगा.

तो चलिए जानते हैं किसी का भी Whatsapp ओपन करने का तरीका और साथ ही उसकी व्हाट्सएप चैट पढ़ने का तरीका.

स्टेप 1: सबसे पहले अपने टैबलेट या लैपटॉप में कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र खोल कर web.whatsapp.com वेबसाइट खोलें. वेबसाइट को लोड होने के बाद उसे पर आपको एक कर कोड दिखाई देगा.

स्टेप 2: अब जिस किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट आप खोलना चाहते हैं और उसकी चैट पढ़ना चाहते हैं उसका मोबाइल ले ले और व्हाट्सएप खोल कर सेटिंग में Linked Devices ऑप्शन में जाएं.

स्टेप 3: Linked Devices ऑप्शन पर जाने पर एक कर कोड स्कैनर कैमरा ओपन हो जाएगा, इस स्कैनर से अपने लैपटॉप अथवा टैबलेट में दिखाई देने वाले कर कोड को स्कैन कर दीजिए.

स्टेप 4: जैसे ही आप क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे कुछ ही सेकंड में उसका व्हाट्सएप आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा. अब आप आसानी से चैट्स पढ़ सकते हैं. और अकाउंट की जांच कर सकते हैं.

इस तरह आप आसानी से किसी का भी व्हाट्सएप अकाउंट अपने लैपटॉप अथवा टैबलेट में ओपन कर पाएंगे. उसे व्हाट्सएप से जितनी भी चैट्स की गई होगी, सभी आपके वहां दिखाई देगी और आगे होने वाले मैसेज भी आपको दिखाई देते रहेंगे.

किसी का व्हाट्सएप खोलते समय ध्यान देने वाली बातें

एक चीज का हमेशा ध्यान रखिए कि अगर आप किसी गलत उद्देश्य से यह कार्य करते हैं तो वह गलत श्रेणी में आएगा, जो की गुनाह है. इसका उपयोग केवल और केवल अपने बच्चों और अपने इष्ट करीबियों की भलाई के सोच के साथ उन पर नजर रखने के लिए करें तो बेहतर है.

हो सकता है आपके बच्चे या फिर परिवार का कोई सदस्य किसी गलत संगति में जा रहा है, इसाक की बुनियाद पर आप उसका चैट्स पढ़ना चाहते हैं. ताकि उसकी भलाई हो सके, तो यह अच्छी बात है. परंतु किसी के व्हाट्सएप अकाउंट को ओपन करके किसी दूसरे को गलत मैसेज भेजना अथवा उसे ब्लैकमेल करने के कार्य कभी नहीं करने चाहिए.

निष्कर्ष

यहां बताया गया है कि कैसे आप किसी के भी व्हाट्सएप अकाउंट को अपने डिवाइस में खोल सकते हैं और उसकी चैट्स आसानी से पढ़ सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top