Dream11 से जुड़ा बड़ा घोटाला: जानें कैसे ठगी का शिकार हो रहे हैं लोग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dream 11, जो भारत का सबसे लोकप्रिय फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है, अब ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में घिरता जा रहा है। हाल ही में कई उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उनके साथ ठगी हुई है। अनगिनत यूजर अपनी इन शिकायतों को लेकर के पुलिस के पास पहुंच रहे हैं.

जब आप dream11 पर पैसा हारते हैं तो आप अपनी मर्जी से उस पर हारने गए होते हैं. भले ही dream11 ने जानबूझकर आपको हरा दिया है, यह चीज आप जानते हैं लेकिन आप इसे कभी साबित नहीं कर पाते हैं. क्योंकि dream11 तब तक डाटा ही बदल देता है. इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर पाती.

चलिए dream11 के कुछ ऐसे यूजर्स के अनुभव को जानते हैं जो समझदार होते हुए भी dream11 के चक्कर में पैसे बर्बाद कर बैठे.

Dream11 पर लाखों हार चुके लोगों का क्या कहना है?

Dream11 द्वारा ठगी का शिकार हुए कई लोगों ने हमारे द्वारा ड्रीम 11 पर लिखे गए पहले के आर्टिकल्स को पढ़कर हमसे संपर्क किया और उन्होंने अपने अनुभव को हमारे साथ साझा किया. आज के आर्टिकल में हम ठगी का शिकार हुए लोगों के अनुभवों के बारे में बताएंगे.

सुरेश गुप्ता (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले सुरेश गुप्ता, जो की एक स्टूडेंट है. उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए, हमें अपनी व्यथा बताई. सुरेश गुप्ता करीब 3 साल से dream11 का उपयोग कर रहे हैं. इन्होंने इस पर एक करोड़ का इनाम जीतने के लालच में अलग अलग अकाउंट से एक ही मैच में एक साथ कई बार बेट लगाई है.

सुरेश गुप्ता का कहना है कि उन्हें शुरुआत में थोड़ी बहुत जीत मिली. लेकिन वह मात्र हजार 2000 रुपए तक की ही थी, वह पैसे 5 से 10000 लगा चुके होते थे, तब कहीं उन्हें 2000 रू की जीत मिलती थी. इस तरह धीरे धीरे करके सुरेश गुप्ता तकरीबन 125000 के ऊपर रुपए हार गए. लेकिन यह सब इतने धीरे धीरे हुआ कि उन्हें अंदाजा तब हुआ जब उनके पैसे खत्म हो गए और कर्ज भी हो गया.

हनीफ अंसारी( ग्रेटर नोएडा): हनीफ अंसारी बीकॉम के स्टूडेंट है और क्रिकेट में बहुत रुचि रखते हैं. उनके अनुसार वह इस खेल में बहुत समझदार और एक्सपर्ट है. हनीफ अब तक तकरीबन 80000rs dream11 पर हार चुके हैं. हनीफ पूरे आत्मविश्वास से dream11 को इसका दोष देते हैं. इनका कहना है कि इन्होंने जी भी टीम का चुनाव किया वह हर बार जीती है परंतु रिजल्ट फाइनल होते होते अचानक से उनकी टीम में अपने आप ही बदलाव हो जाता है.

मेरे जैसे ही प्लेयर सेलेक्ट करके टीम बनाने वाले एकदम से नए अकाउंट पैदा हो जाते हैं और उन दूसरे अकाउंट को मुझे आगे रैंक देकर के विनर बना दिया जाता है. इस तरह यह हर बार हार गए. हनीफ अंसारी का कहना है कि dream11 जानबूझकर के अपने नकली बोट अकाउंट को विनर बना देता है, और हमारे जैसे असली यूजर को हरा देता है.

मुदित शर्मा( हरियाणा): क्रिकेट के शौकीन हरियाणा से आने वाले मुदित शर्मा एक सॉफ्टवेयर डेवलपर है. यह निजी कंपनी चलाते हैं लोगों को एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने की सुविधा देते हैं. मुदित बताते हैं कि मैं सिर्फ आजमाने के लिए dream11 पर लगातार पांच अलग अलग मैच में टीम्स बनाई.

मैंने dream11 की कोडिंग पर काफी अध्ययन किया था और उसमें मुझे फॉल्ट नजर आए थे. dream11 द्वारा सर्वर साइड प्रोसेसिंग के अंतर्गत नकली अकाउंट ऐड करने का अंदेशा मुझे पहले से था. जब मैं टीम बनाई मेरी टीम परफेक्ट स्कोर कर रही थी और अच्छा रैंक कर रही थी. दूर दूर तक उसे जैसी कोई टीम नहीं बनी हुई थी. परंतु अचानक से मैच का रिजल्ट फाइनल होने पर करीब 11 से 15 अकाउंट जिन्होंने हूबहू मेरे जैसे ही टीम बना रखी थी, लिस्ट में प्रकट हो गए. और मैं विनिंग लिस्ट से बहुत बाहर हो गया.

Dream11 का नियम है कि जो पहले टीम बनाएगा, परफेक्ट टीम बनाएगा. उसके बाद उसकी नकल करके टीम बनाने वाला व्यक्ति रैंकिंग में पीछे ही रहेगा. जब मैंने टीम बनाई तो मेरी ही टीम प्रथम थी. और परफेक्ट तो थी ही क्योंकि जो विनर निकाला गया, वह भी बिल्कुल ही मेरी ही टीम की कॉपी था. पर जब मैंने टीम बनाई तो उस यूजर का कोई निशान नहीं था, फिर अचानक से उस यूजर का प्रकट हो जाना, मेरी टीम की नकल टीम का प्रकट होना बताता है कि dream11 अपने सिस्टम में जीतने वाले असली यूजर की टीम की नकल करके बोट अकाउंट से वैसी ही हुबहू टीम बनाकर के, उन नकली bots अकाउंट को आगे रैंक देकर के विनर बना देता है.

हमारे पास करीब 250 से अधिक लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. परंतु हमें उन सभी को यहां पर साझा करने में काफी मुश्किल आएगी. इसलिए हमने यहां मात्र उन तीन लोगों के अनुभव को साझा किया है जो dream11 के काफी बड़े गलत हिस्से का पर्दाफाश करने के लिए पर्याप्त है. उनके अनुभव dream11 के पूरे सिद्धांत को ही फर्जी साबित करने के लिए काफी ज्यादा पर्याप्त हैं.

ध्यान दें

ड्रीम 11 की वजह से रोजाना भारत में करीब 50 परिवार बर्बाद होते हैं. कई स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई की फीस बर्बाद करते हैं, तो कई अपनी जमापूंजी. इसलिए अगर dream11 या उसके जैसे किसी अन्य फेंटेसी सट्टेबाजी ऐप पर जाकर पैसे लगा लगा कर आप बर्बाद हो जाते हैं तो आप पछताने के अलावा कुछ नहीं कर सकते. इसलिए समझदारी से काम ले, क्योंकि जैसे कई सारे लोग आज पछता रहे हैं, वह dream11 पर कर्जदार हो चुके हैं और उनके पास खाने को भी पैसे नहीं है. आप भी कहीं उन पछताने वाले लोगों में शामिल न हो जाए.

निष्कर्ष

कंपनी dream11 हो या कोई और नुकसान हमेशा आपको ही होगा. किसी भी सट्टेबाजी फेंटेसी इत्यादि गेम के द्वारा कोई भी आपको कभी अमीर नहीं बना सकता. यह कंपनियां स्वयं के अमीर बनने के लिए चालू की जाती हैं ना कि उनके यूजर्स को अमीर बनाने के लिए. अमीर बनने का करोड़पति अरबपति बनने का लालच देकर के ही ऐसी कंपनियों को तमाम यूजर्स मिल जाते हैं जिसे थोड़ा थोड़ा रूपया लूट कर यह कंपनियां वास्तव में अरबपति बन जाती हैं.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top