क्या Dream11 Scam है? पैसा लगाने से पहले जरूर पढ़ें

अनगिनत लोग Dream11 पर पैसा लगाते हैं वो इस app के बारे में खुद से कुछ नही समझते, बस विज्ञापन देखकर लालच में आकर पैसा लगाने को तयार हो जाते हैं. आप भी इस्तेमाल करने का सोच रहे होंगे पर क्या आपने ये सोचा है की dream11 real है या scam है?

वर्तमान में तमाम फैंटसी और बेटिंग एप चल रहे हैं इनमें से एक है dream11. कई सारे विज्ञापन आपने देखे होंगे जिसमें देश के बड़े बड़े क्रिकेटर और फिल्म स्टार इस ऐप का प्रचार करते हुए दिखाई पड़ते हैं. इन फेमस लोगो के विज्ञापन की वजह से लोग इन्हें विश्वनीय समझकर इस्तेमाल जरूर करते हैं.

प्रचार के लिए फेमस लोगो के साथ साथ अनगिनत अंजान लडको और लड़कियों के विज्ञापन भी आते हैं. जिसमे वो दावा करते हैं की उन्होंने हाल ही के किसी मैच में टीम बनाकर 1 करोड़ कमा लिए.

Dream11 की एडवरटाइजिंग का निष्कर्ष यह होता है यदि आप इस पर पैसा लगाएंगे तो बेशक कभी ना कभी करोड रुपए जीत जाएंगे. परंतु क्या वाकई में ऐसा होता है? पैसा तो कई लोग लगाते हैं लेकिन विनर कौन बन पाता है? कहीं एक बड़ा Scam तो नहीं?

कई लोगो के मन में ये सवाल आता है की कही dream11 fake तो नही है.

जरूर आपने भी dream11 का विज्ञापन देखा होगा, आपके मन में भी लालच आया होगा और आप भी पैसा लगाने का सोच रहे होंगे. लेकिन उस पर 10 रुपए भी लगाने से पहले एक बार यह आर्टिकल पूरा पढ़ लीजिएगा.

क्या है dream11?

यह एक सट्टेबाजी का ऐप है, इस पर होने वाले क्रिकेट मैच हॉकी और फुटबॉल इत्यादि मैच पर आप सट्टा लगा सकते हैं. सट्टा लगाने के लिए यह आपको प्लेयर्स में से टीम बनाने का विकल्प देता है.

dream11 जैसे फेंटेसी एप के विज्ञापन में दावा किया जाता है यदि आप अच्छा स्कोर बनाने वाला प्लेयर सिलेक्ट करके टीम बनाते हैं तो आप अच्छा खासा प्राइस जीत सकते हैं.

पब्लिक एक बात हमेशा भूल जाती है की कोई भी कंपनी का मालिक जनता को अमीर बनाने के लिए धंधा नहीं करता बिजनेसमैन खुद की कमाई करने के लिए बिजनेस करता है.

सट्टेबाजी और बेटिंग एप्स पर कई होशियार लोग थोड़ा पैसा लगाकर के ट्रायल लेते हैं, सोचते हैं कि अगर हार जाऊंगा तो अगली बार नहीं लगाऊंगा.

पर ऐसे एप्स की लत पड़ जाती है और आप एक दो बार छोटी छोटी अमाउंट जीत भी जाते हैं, इसलिए अगर आपने dream11 का विज्ञापन देखा है और इसका ट्रायल लेने की भी सोच रहे हैं तो भी आप सट्टेबाजी के जाल में फंसा कर बर्बाद हो सकते हैं.

dream11 केवल इकलौता ऐप नहीं है इसके जैसे तमाम एप्स चल रहे हैं इन सब की असलियत क्या है और यह कैसे काम करते हैं, इस सब के बारे में आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताऊंगा.

भारत सरकार द्वारा प्रतिबंध

भारत में कई जगहों पर कई राज्यों में इस ऐप पर प्रतिबंध लगा हुआ है. पहले यह ऐप प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मौजूद नहीं थे. यह अपनी वेबसाइट के माध्यम से अपना अप लोगों को इंस्टॉल करवाते थे.

जब अनगिनत लोग इन एप्स में पैसा लगाकर बर्बाद हो गए और कई लोगों ने फांसी तक लगा ली. तब भारत सरकार ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया. जब भारत सरकार ने इन पर प्रतिबंध लगाया तो इस कंपनी के मालिक सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, और सुप्रीम कोर्ट में इन्होंने दलील दी की हम तो केवल एक फेंटेसी app है.

Dream 11 ने कहा की हम तो यूजर्स को हो रहे मैच पर किस्मत आजमाने का मौका ही देते हैं हम गेम आयोजित नहीं करवाते और ना ही उसके स्कोर पर हमारा नियंत्रण है, यानी कि इन्होंने सुप्रीम कोर्ट को यह आश्वासन दिया जो कुछ भी उनके ऐप पर होता है वह सब तो रियल लाइफ से जुड़ा हुआ है और क्रिकेटर्स के हाथ में है.

यानी कि वह किसी भी तरह इस ऐप पर लगाए गए पैसों और इनाम के नतीजे को मैनिपुलेट नहीं करते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटा दिया लेकिन अभी भी भारत के कई राज्यों में इस पर बैन लगा हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटा दिया तो कुछ लोगों को लगा की dream11 एक अच्छा ऐप है इसीलिए तो सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटाया है, परंतु सुप्रीम कोर्ट के लिए तो पोकर तीन पत्ती और भी तमाम कसीनो गेम जायज है.

ऐसे गेम्स खेलने के लिए आपको कोई जबरन मजबूर नहीं करता. जब आप खेलते अपनी मर्जी से हैं तो फिर उससे होने वाले नुकसान भी आप अपनी मर्जी से झेलेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ऐसे गेम्स को बस केवल एक निर्देश अपने विज्ञापनों के साथ प्रदर्शित करने को कहती है, इस निर्देश में कहा जाता है कि-

ऐसे गेम्स की लत लग सकती है और इसमें आर्थिक जोखिम संभव है, खुद की जिम्मेदारी पर खेलें.

यह निर्देश इसलिए ताकि इस गेम को खेलने वाला हारने के बाद, जो की 100% हारता ही है. कानून की शरण में जाकर अपने पैसे की वापसी की मांग ना करें. सुप्रीम कोर्ट भी जानता है कि इस गेम में 99% लोग हारते ही हैं. विनर कोई एक ही बन पाता है. इसलिए ये निर्देश दिया है की अपने जोखिम पर खेलें.

ये एक दम तंबाकू के जैसा है, पब्लिक के लिए सिर्फ नुकसान ही लाता है लेकिन कोर्ट ने सिर्फ एक निर्देश लिखकर इसे कानूनी कर रखा है.

क्या Dream11 real है या scam/fake है?

अब आप सोच रहे होंगे जब सुप्रीम कोर्ट ने बैन हटा दिया है तब तो खेलने ही चाहिए. आप भी सोच रहे होंगे कि यह तो किस्मत का गेम है, किस्मत लग जाएगी तो आप करोड रुपए जीत जाएंगे अगर करोड रुपए नहीं तो कम से कम लाख 2 लख रुपए तो जीत ही जाएंगे. परंतु आप गलत है.

dream11 पर आप जब पैसा लगाते हैं और प्लेयर्स सेलेक्ट करते हैं तब आपके अंदर उम्मीद होती है कि आपने बेहतर प्लेयर चुने हैं इसलिए आप जीतेंगे. लेकिन प्लेयर सेलेक्ट करते वक्त dream11 आपको एक डाटा उपलब्ध कराता है, इसमें प्लेयर की परफॉर्मेंस की परसेंटेज और पिछले मैच में उसके स्कोर दिखाई दे रहे होते हैं. कई बार आप अपनी मर्जी से पसंदीदा प्लेयर को चुनते हैं और कई बार उनके स्कोर्स को देख कर.

जब मैच शुरू होता है तब भले ही आपके द्वारा चुने गए प्लेयर रियल मैच में अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे होते हैं लेकिन dream11 पर आप इस बात से विनर नहीं बनते. dream11 अपना एक पॉइंट सिस्टम चलता है. dream11 इन पॉइंट्स को कई सारे फैक्टर के अनुसार तय करके देता है. और यह ऐसे फैक्टर हैं जिनकी वजह से आप कभी भी बड़ी धनराशि जीत नहीं पाते हैं.

कैसे होता है Dream 11 का scam?

dream11 का खेल कुछ ऐसा है कि भले ही आपका प्लेयर तगड़ी परफॉर्मेंस कर रहा हो आप सोचेंगे कि प्लेयर अच्छा परफॉर्म करता है तो आपको ज्यादा पॉइंट मिलेंगे, भले ही आपके पॉइंट बढ़त कर रहे हो, लेकिन dream11 का scam करने का तरीका कुछ इतना बेहतरीन है कि वह अपने उसके ही लोगो के कुछ अकाउंट ऐड किया रहता है और उन अकाउंट्स को आप से ज्यादा पॉइंट दिए जाएंगे.

यानी कि आप कितनी भी अच्छी टीम बना ले आपको उतने पॉइंट कभी नहीं मिलेंगे कि आप टॉप के विनर बना पाए. आप कितना भी खेलने कितने भी अच्छे प्लेयर सेलेक्ट कर ले आप टॉप 10 में भी कभी नहीं जा पाएंगे. लेकिन जो कि आप अच्छी टीम बनाते हैं तो कहीं आपको dream11 पर शक ना हो जाए इसके लिए dream11 की तरफ से आपको तसल्ली के लिए कुछ बहुत रुपए दे दिए जाते हैं.

अगर आपने किसी ऐसे मैच में एंट्री ली है जिसकी एंट्री फीस 49 रुपए है तो एक दो बार आप 150 से 200 रुपए ही जीत पाएंगे. और उसके बाद अपने लालच में और खेल तब आप जितने भी रुपए जीत चुके हैं सब हार जाएंगे.

इसके बाद अब दोबारा से जीतने की उम्मीद में फिर से पैसा लगाएंगे 500 जीतेंगे और अगली बार और लालच में लगाएंगे तो 2000 हारेंगे.

इस तरह का खेल चलते चलते यानी सिस्टम यह होता रहेगा कि आप 50 जीतेंगे और 500 गवा देंगे. लालच का खेल और बर्बादी.

भले ही आपने कितने अच्छे प्लेयर्स की टीम बनाई हो, लेकिन पॉइंट के नंबर में आपको पॉइंट कम मिलते हैं और dream11 पर मौजूद ही किसी अन्य यूजर के पॉइंट आप से ज्यादा हो जाते हैं और एक या दो नहीं लगभग इतनी यूजर्स के पॉइंट आपसे ज्यादा हो जाते हैं कि आप टॉप 10 विनर में भी जगह नहीं बना पाए.

आप उसके निर्णय पर कोई ऑब्जेक्शन भी नहीं कर सकते और ना ही उस का डाटा मांग सकते हैं क्योंकि जब भी आप किसी मैच पर पैसा लगाते हैं, तो उसके नीचे dream11 पूरी तरह से एक नोटिस दिखता है, उसे नोटिस में साफ तौर पर स्पष्ट शब्दों में लिखा होता है. कि –

यहां दिखाई जा रहे पॉइंट केवल एक संभावना है, निर्देशित करने के लिए हैं परंतु अंतिम निर्णय dream11 के द्वारा लिया जाएगा और उस पर किसी भी प्रकार का कोई भी ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

यानी कि सीधे तौर पर dream11 टीम बनाने वाले यूजर्स को बता देता है कि विनर आपके द्वारा बनाई गई टीम से तय नहीं होगा विनर dream11 कंपनी तय करेगी. यह नोटिस भी इसीलिए दिखाया जाता है ताकि आप कोई कानूनी कंप्लेंट ना कर सके.

Dream11 पर जो अकाउंट्स विनर बनते उनकी सच्चाई?

आपको लगता है कि शायद किसी दूसरे यूज़र ने बहुत ज्यादा ही अच्छी टीम बना ली थी इसलिए वह लोग जीत गए, लेकिन जरा आप सोचिए कि जिस तरह dream11 के गेम्स में इनाम दिखाए जाते हैं, जिस हिसाब से कई एकाउंट्स रोज़ाना ही करोड़ों जीतते हुए दिखाए जाते हैं. उस हिसाब से अब तक वो अंबानी से भी ज़्यादा अमीर हो चुके होंगे.

ऐप की हिसाब से अब तक वो यूज़र्स अरबों जीत चुके है फिर वो इनाम जीतने वाले लोग असल दुनिया में आपको दिखाई क्यों नहीं देते?

वास्तिविकता में ड्रीम 11 पर टॉप विनर बनते हुए जो अकाउंट्स दिखाई देते हैं वो या तो बोट्स होते हैं या फिर ड्रीम 11 के ही कर्मचारियों के अकाउंट्स होते हैं. जिन्हे जानबूझ कर विनर बनाया जाता है.

क्या आपने वीडियो विज्ञापन के अलावा किसी विनर को असल जिंदगी में देखा है? ड्रीम 11 अपने विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप पर करोड़ों खर्च करता है. हर आईपीएल में ड्रीम 11 के द्वारा 200 करोड़ से भी ज्यादा स्पॉन्सरशिप के लिए दिए जाते है. वो चाहे तो कई लोगो के अकाउंट में उन्हें फर्जी में विनर बनाकर अखबारों में न्यूज भी दे सकता है. और ऐसा कई बार इस कंपनी ने किया भी है. लेकिन जब आप उन फर्जी विनर्स के घर जाकर देखेंगे तो आप पाएंगे की उन्होंने इस झूठी खबर में विज्ञापन मॉडल की तरह रोल अदा किया है.

परंतु जमीनी तौर पर चलने वाले अखबारों में इस तरह की झूठी विनर की खबरें करना कंपनी के लिए खतरनाक साबित होता है इसलिए ड्रीम 11 की it cell और प्रमोशन टीम गांव देहात और शहरों के अंजान लोगो को ऑनलाइन सोशल मीडिया द्वारा हायर करके उन्हे कुछ हजार रुपए देकर वीडियो बनवा लेती है. जिसमे वो लोग करोड़ों जीतने का और टैक्स कटकर अकाउंट में 75-80 लाख रुपए आने की बात बोल देते हैं.

वो लोग अंजान होते हैं इसलिए कोई उनकी पड़ताल भी नही कर पाता.

Dream11 के करोड़ों के winners की हकीकत

Dream 11 कंपनी के कर्मचारी एक अनोखे फंडे से विज्ञानपन करवाते हैं. ये गांव देहात के किसी बंदे से शहरी बोली में स्क्रिप्ट रटवा कर उसे करोड़ों का विनर बताकर पॉश शहरी एरिया में उस विज्ञापन को google ads और meta ads के सहारे वायरल करते हैं.

मुंबई या दिल्ली आदि जगहों के किसी इंसान से एड शूट करवाकर उसे दूसरे राज्यों में चलवाते हैं. यानी इसकी टोपी उसके सर उसकी टोपी उसके सर.

इस सब विज्ञापन वाले लोगो को देखकर पब्लिक जाल में फसती जाती है. लेकिन असलियत जान नही पाती.

साम दाम दण्ड भेद हर नीति से SCAM

कई बार तो ये अपने ही कर्मचारियों के रिश्तेदारों को विनर घोषित कर देते हैं सरकार को डाटा देने के लिए. और फिर पैसा इनके ही पास. परंतु यदि ये ध्यान नहीं दे पाए और धोखे से कोई सामान्य यूजर विनर बन भी गया तो ये वॉलेट में पैसा भेजने के बाद विड्रावल से पहले ही अपने app के माध्यम से फोन के सॉफ्टवेयर को क्रैक कर देते हैं.

जब तक यूजर अपने फोन को दुबारा से ठीक करके ओपन करता है तब तक वॉलेट में पैसे दिखना बंद हो जाते हैं.

जब आप इनसे सवाल करोगे तो कंपनी का जवाब आता है की किसी ने आपका पैसा निकाल लिया है. ज्यादा पीछे पड़ने पर कुछ दिनों में अपने आप ही आपका अकाउंट डिलीट हो जाता है.

कुछ मिलाकर नॉर्मल आदमी को कभी विजेता नही बनना है. एसी घटना कई हो चुकी हैं.

Dream11 पर 1 करोड़ जीतने के बाद भी नही मिला पैसा!

बिहार के मधुबनी का एक आदमी मुहम्मद जियाउद्दीन एक बार टी 20 गेम में विनर बन गया. Dream 11 app के वॉलेट में उसका पैसा दिखाई देने लगा, तो कुछ ही देर बाद dream 11 वाले अंजान नंबर से उसे कॉल करके otp मांगने लगे.

उसके बाद उसका फोन ऑफ हो गया और फिर दुबारा जब फोन ओपन हुआ तो डाटा गया उसने दुबारा से ड्रीम 11 इंस्टाल करके अकाउंट खोला तो पैसा गायब.

जब यूजर ने कंपनी को संपर्क किया तो जवाब मिला की किसी ने पैसा निकाल लिया, लेकिन किसने निकाला किस अकाउंट में गया इसका कोई डाटा न तो app में मिला न ही कंपनी ने दिया.

क्या OTP देने से पैसा गायब हुआ?– नही otp देने से पैसा गायब नही हुआ, ड्रीम 11 के द्वारा otp मांगने वाली उन फर्जी नंबर्स से काल्स सिर्फ इसीलिए करवाई गई ताकि बंदे को भी इस बात पर यकीन हो जाए की शायद किसी ने पैसा निकाल लिया है.

आम आदमी को इनसे बचना चाहिए, अनगिनत लोग झूठी विज्ञापन देखकर किस्मत आजमाने के लिए dream 11 पर पैसा लगाते हैं किस्मत नही खुलती क्योंकि ये एप के मालिकों ने इसे आपकी नही अपनी किस्मत बनाने के लिए बनाया है यूजर को करके में डूबकर आत्महत्या तक का सफर तय करना पड़ जाता है. ताश के पत्ते का जुवां उतना हानिकारक नही जितना ये है.

निष्कर्ष

वर्तमान में चल रहे Dream 11 या फिर अन्य कोई भी फेंटेसी app सभी scam ही है लेकिन इनका तरीका थोड़ा यूनिक है. कानून की पकड़ में आने से बचना इन्हे बखूबी आता है. इनके द्वारा बड़ी राजनैतिक पार्टियों को चंदा दिया जाता है जिससे ये सुरक्षित रहते हैं.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या dream 11 पर असली यूजर win करते हैं?

नही, dream 11 पर असली user विनर नही बनते हैं.

क्या Dream 11 scam है?

जी, dream 11 पूरी तरह से एक scam app है.

क्या dream 11 से पैसा कमाया जा सकता है?

नही, इस एप पर आप एक दो बार छोटी राशि कमाएंगे.

Dream11 का विज्ञापन बड़े स्तर क्रिकेटर करते हैं तो क्या ये विश्वसनीय app है?

नही, ये विश्वसनीय नहीं है. विज्ञापन से विश्वसनीयता का कोई रिश्ता नहीं.

Spread the love

1 thought on “क्या Dream11 Scam है? पैसा लगाने से पहले जरूर पढ़ें”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top