वैसे तो Instagram एक पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसका बहुत से लोग उपयोग करते हैं. परंतु कई बार ऐसी वजह आ जाती है जिसकी वजह से आप अपना Instagram Account Delete करना चाहते हैं. जैसे कि कई सारे इंस्टाग्राम अकाउंट हो जाना या फिर इंस्टाग्राम पर फालतू का कंटेंट और मैसेज आने की वजह से अकाउंट से दूरी बनाने की इच्छा होना. ऐसी कई सारी वजह से लोग अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं.
इंस्टाग्राम आमतौर पर अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की सुविधा देता है जिसे आप बाद में चाहे तो एक्टिव कर सकते हैं. परंतु कई बार लोगों को अपना अकाउंट परमानेंट डिलीट करने की जरूरत होती है. अगर आप भी अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Instagram account Permanent delete कैसे करें? का तरीका बताने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : बिना पासवर्ड के इंस्टाग्राम में लॉगिन कैसे करें?
Instagram Account Permanently Delete कैसे करें?
Instagram Account को Permanently Delete करने के लिए हम आपके यहां पर आसान सा तरीका बता बता रहे हैं.
- सबसे पहले आप इंस्टाग्राम ऐप में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Open कीजिए.
- अब आप को इस तरह का मेनू आईकॉन दिखाई देगा. मेनू पर क्लिक कीजिए. इसके बाद Account center ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
- इसके बाद Account Setting सेक्शन में Personal details पर क्लिक कीजिए
- अब Account ownership and control पर क्लिक कीजिए.
- यहां पर आपको Deactivation or deletion ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अगर आप Instagram Account परमानेंटली delete करना चाहते हैं तो Delete Account पर क्लिक कीजिए.
- अब अपना पासवर्ड डालिए और Continue पर क्लिक कीजिए, आपका इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट हो जाएगा.
इस तरह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को परमानेंटली डिलीट करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. परंतु एक चीज का ध्यान रखें आपका अकाउंट पूरी तरह से 30 दिन बाद ही डिलीट होगा. अगर आप 30 दिनों के पहले अकाउंट में दोबारा से लॉगिन कर देते हैं तो फिर अकाउंट डिलीट नहीं होगा. इसलिए इस प्रक्रिया को करने के बाद 30 दिनों तक अपना अकाउंट ओपन ना करें.
यह भी पढ़ें : फ्री में बढ़ाएं लाखों Instagram followers, बस करिए ये आसान काम
ध्यान देने योग्य अन्य बातें?
इंस्टाग्राम अकाउंट को Delete करने की यह प्रक्रिया लैपटॉप तथा कंप्यूटर से भी की जा सकती है. तथा आप Instagram App के बिना भी मोबाइल के किसी ब्राउजर में भी यह प्रक्रिया कर सकते हैं.
जब भी आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करते हैं तो है 30 दिनों के बाद ही पूरी तरह से पब्लिकली डिलीट होता है. और आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया डाटा 90 दिनों के अंदर इंस्टाग्राम के सर्वर से भी पूरी तरह से डिलीट हो जाता है.
डिलीट करने और डीएक्टिवेट करने में बहुत अंतर होता है. डिलीट किया गया अकाउंट 30 दिनों में पूरी तरह से बंद हो जाता है. परंतु डीएक्टिवेट किया गया अकाउंट कभी भी बंद नहीं होता. डीएक्टिवेट किया गया अकाउंट अब जब भी चाहे तब दोबारा से ओपन कर सकते हैं.
परंतु डिलीट किया गया अकाउंट 30 दिनों के बाद पूरी तरह से डिलीट हो जाता है इसलिए उसे दोबारा ओपन नहीं किया जा सकता.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में बताया गया है कि आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट परमानेंटली डिलीट कैसे कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यहां बताई गई जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.