COPA Course क्या है? कोपा कैसे करें? योग्यता, शिक्षा और फीस जानिए

copa kya hai all about COPA

किसी भी कंपनी में ऑफिस में वर्क करने के लिए सीनियर कंप्यूटर पोजीशन होती है. वहां पर बैठने वाला व्यक्ति कंप्यूटर ऑपरेटर कहलाता है. यह किसी भी ऐसे ऑफिस कि हम पोस्ट होती है जहां पर कंप्यूटर से डाटा प्रोसेस किया जाता हो. इस पद में COPA कोर्स की क्या भूमिका है? यह क्या है और COPA करने के लिए क्या योग्यता चाहिए फीस क्या है समय कितना लगता है? यह सब कुछ आज के इस आर्टिकल में आपको बताया जाएगा.

यहां पर हमने कंप्यूटर के कोर्स से संबंधित जानकारियां देना शुरू किया है. हम पहले ही एडीसीए और ट्रिपल सी के बारे में जानकारी दे चुके हैं. आज के इस आर्टिकल में हम कोपा COPA कंप्यूटर कोर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

क्या है COPA कंप्यूटर कोर्स?

COPA का फुल फॉर्म Computer Operator and Programming Assistant होता है. यह एक तरह का डिप्लोमा कोर्स होता है इसमें व्यक्ति को औधोगिक क्षेत्र में काम आने वाली कंप्यूटर संबंधित योग्यताओं का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस कोर्स से व्यक्ति कंप्यूटर ऑपरेटर बनता है.

प्रत्येक राज्य में इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट चलाए जाते हैं. राज्य सरकार उनमें ऐसे कोर्स करवाती है. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोर्स 1 साल का होता है और इसे दो सेमेस्टर में पूरा कराया जाता है. उसके बाद परीक्षा आयोजित होती है और सरकार की तरफ से प्रमाण पत्र दे दिया जाता है.

COPA कोर्स का भी नाम है और यह एक नौकरी पद भी है. COPA कोर्स करने वाले को कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के पद पर ही नौकरी भी मिलती है. यह एक ऐसा पद है जिसमें व्यक्ति को कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ साथ प्रोग्रामिंग असिस्टेंट की भी भूमिका निभानी पड़ती है. इसका वेतन अच्छा खासा होता है.

COPA कंप्यूटर कोर्स राजकीय आईटीआई संस्थानों के द्वारा कराया जाता है. कई सारे प्राइवेट आईटीआई संस्थान भी इस कोर्स को करवाते हैं. परंतु राजकीय आईटीआई संस्थानों में किए गए कोर्स की अहमियत ज्यादा रहती है.

इस कोर्स में प्रोग्रामिंग भाषाओं के ज्ञान के साथ साथ कंप्यूटर के लगभग समस्त प्रोग्राम चलना सिखाया जाता है हर एक सॉफ्टवेयर का पूरा नॉलेज होता है, और उस पर फिजिकल प्रैक्टिकल कार्य करना भी अनुभव में दिया जाता है.

COPA कोर्स करने की योग्यता क्या है?

कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कंप्यूटर कोर्स को करने के लिए आईटीआई में आवेदन देना होता है उसके लिए आपके पास केवल हाईस्कूल की योग्यता होनी चाहिए.

हाई स्कूल में अच्छे पासिंग मार्क्स आने चाहिए, इसके साथ ही अन्य किसी प्रकार की योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आपका हाई स्कूल में स्कोर खराब है तब फिर आप COPA कोर्स से आईटीआई नहीं कर सकते. 75% से ऊपर के अंक होने चाहिए, क्योंकि इतनी ज्यादा लोग इसके लिए आवेदन करते हैं की आरक्षित वर्ग का भी कट ऑफ हमेशा 80 से ऊपर निकल जाता है.

COPA computer course के लिए Apply कैसे करें?

copa course training

COPA करने के लिए आईटीआई का आवेदन करना होता है. यह कोर्स मुक्त रूप से नहीं कराया जाता बल्कि इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के अंतर्गत आता है. आपने हाई स्कूल पास किया होना चाहिए. हाई स्कूल में अच्छे नंबर इसकी मेरिट में स्थान आने की संभावना बढ़ा देते हैं. हर वर्ष राज्य सरकारों की तरफ से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू कराए जाते हैं. आमतौर पर जून से सितंबर के बीच में आवेदन शुरू होते हैं. आवेदन की मैक्सिमम फीस 250 रुपए होती है.

अप्लाई करने के लिए नीचे बताए गए चरणों का पालन करें-

  • सबसे पहले अपने राज्य स्तर की आईटीआई वेबसाइट पर जाएं
  • अगर आवेदन शुरू होगा तो वहां पर नए एडमिशन का लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • फर्स्ट रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदन फॉर्म भरें उसमे COPa को सिलेक्ट करना न भूलें
  • फीस पेमेंट करें
  • आवेदन का प्रिंटआउट ले ले
  • इस प्रिंटआउट को फोटोकॉपी करा कर हार्ड कॉपी में रख लीजिए

इसके लिए आवेदन करने के पश्चात 1 से 2 महीने के अंतर्गत मेरिट लिस्ट बनाकर तैयार हो जाती है. मेरिट बनाने के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा का आयोजन नहीं होता बल्कि हाई स्कूल में आए हुए आपके नंबरों के हिसाब से ही मेरिट तैयार की जाती है.

मेरिट में नाम आने के बाद आप डायरेक्ट काउंसलिंग में आवेदन की फोटो कॉपी टीसी और पहचान संबंधित दस्तावेज देकर govt iti कॉलेज में एडमिशन पा जाते हैं. किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं पड़ती और आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाती है.

COPA course में कितना साल में होता है?

आईटीआई में एडमिशन लेने के बाद सिलेक्ट हो जाने पर. 1 वर्ष की ट्रेनिंग के बाद आप COPA कोर्स के प्रमाण पत्र के हकदार हो जाते हैं.

एक वर्ष में छह छह माह के दो सेमेस्टर में COPA का प्रशिक्षण होता है. उसके बाद परीक्षा और फिर प्रमाण पत्र दे दिया जाता है उस प्रमाण पत्र का उपयोग करके किसी भी सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

COPA करने के बाद कैरियर

वर्तमान में कंप्यूटर ऑपरेटर की बहुत डिमांड रहती है. हालांकि अनगिनत कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का कोर्स करते हैं इसलिए प्रत्येक क्षेत्र की तरह संघर्ष इसमें भी रहता है. परंतु इसकी काफी वैल्यू होती है.

कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का कोर्स करने वाला व्यक्ति कंप्यूटर से संबंधित किसी भी कार्यालय में काम कर सकता है. वह पूरी तरह से निपुण होता है और कंप्यूटर से संचालित किए जाने वाली हर प्रणाली पर उसकी पकड़ होती है.

कई क्षेत्रों में करियर बनाने के मौके मिलते हैं, जिस भी क्षेत्र में ऑफिस और कंप्यूटर का काम है हर उसे क्षेत्र में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने COPA क्या है के बारे में बताया, तथा computer operator and programming asistant कोर्स के लिए आवेदन योग्यता और फीस इत्याद की संपूर्ण जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं यह आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

COPA course क्या है?

COPA एक कंप्यूटर आधारित कोर्स है इसमें औधोगिक लाइन में उपयोग होने वाली कंप्यूटर योग्यताओं का प्रशिक्षण दिया जाता है.

COPA computer कोर्स कैसे करूं?

इसके लिए आपको आईटीआई में आवेदन करके कोर्स के रूप में COPA सिलेक्ट करना होगा. उसके बाद आप यह कोर्स कर सकेंगे.

COPA कितने साल या महीने में होता है?

छह छह महीने के दो सेमेस्टर में COPA का कोर्स होता है कुल 1 साल का समय लगता है.

COPA को कितनी सैलरी मिलती है?

COPA करने के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करने वाले को 15000 रुपए से 55000 रुपए के आसपास सैलरी मिलती है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top