क्रोमबुक चलाने में एंड्रॉयड मोबाइल जैसा है और फीचर्स में लैपटॉप कंप्यूटर के जैसा इसलिए यह लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है. हालांकि इसमें कई सारी चीज हैं जो लोगों को सीखनी बाकी है. जैसे कि क्रोमबुक में स्क्रीनशॉट लेना.
अगर आपको स्क्रीन पर मौजूद किसी चीज का फोटो लेना होता है तो आप उसका स्क्रीनशॉट लेते हैं, स्क्रीनशॉट लेने के लिए विंडो माइक्रोसॉफ्ट लैपटॉप और डेस्कटॉप कंप्यूटर पर अलग अलग विकल्प मौजूद होते हैं. इस तरह क्रोमबुक के भी अलग फीचर्स और विकल्प हैं. कई लोगों को क्रोमबुक में स्क्रीनशॉट लेने में समस्याएं आ रही होती हैं उसी का समाधान करने के लिए हम यह आर्टिकल प्रस्तुत कर रहे हैं.
अगर आपको भी क्रोमबुक में स्क्रीनशॉट लेना है और आप उसका तरीका नहीं जानते, तो चिंता ना करें आज के आर्टिकल में हम आपको क्रोमबुक पर स्क्रीनशॉट लेने का तरीका सिखाएंगे. और इस तरीके के माध्यम से आप अपने मनचाही विंडो, स्क्रीन के सिलेक्टेड भाग या फिर पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले पाएंगे.
क्रोमबुक में स्क्रीनशॉट कैसे लें?
आप किसी भी कंपनी का या फिर किसी भी मॉडल का क्रोमबुक इस्तेमाल कर रहे हो यहां हम आपको सभी के तरीके बताएंगे. ताकि आप किसी भी कंपनी के क्रोमबुक में आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकें.
कई प्रकार के क्रोमबुक मार्केट में मिलते हैं, उनमें से कई टच स्क्रीन क्रोमबुक होते हैं और कई में माइक्रोसॉफ्ट विंडो लैपटॉप की तरह इंटरफेस होता है.
क्रोमबुक में फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट कैसे लें?
अगर आप क्रोमबुक में फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं, तो आप एक सिंपल से शॉर्ट कोड का इस्तेमाल करके पूरी स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
इसके लिए आपको CTRL + ▢।। बटन दबाने है. विंडो शो बटन ESC से पांचवें नंबर पर होती है.
ऐसा करते ही आपकी फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट डाउनलोड फोल्डर में save हो जाएगा.
Chromebook में सिलेक्टेड पार्ट का Screenshot कैसे लें?
सिलेक्टेड पार्ट स्क्रीनशॉट यानी चयनित हिस्से का Screenshot. क्रोमबुक की स्क्रीन में यदि आप फुल स्क्रीन छोड़कर के किसी एक हिस्से का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं. आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सिलेक्टेड पार्ट का स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको अपने क्रोमबुक कीबोर्ड में CTRL + SHIFT + ▢।। बटन तीनों एक साथ दबाना है. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर स्क्रीनशॉट विंडो आ जाएगी.
अब आप अपने टचपैड अथवा माउस के कर्सर और लेफ्ट क्लिक बटन से स्क्रीन का मन पसंदीदा हिस्सा सिलेक्ट कर सकते हैं. इसके बाद कैप्चर ऑप्शन पर क्लिक करते ही स्क्रीनशॉट डाउनलोड फोल्डर में save हो जाएगा.
इस तरह आप अपनी स्क्रीन के किसी भी हिस्से पर चाहे स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.
कंट्रोल पैनल से स्क्रीनशॉट कैसे ले?
लगभग सभी क्रोमबुक में एक कंट्रोल पैनल होता है. यह बिल्कुल एंड्राइड मोबाइल के नोटिफिकेशन बार से ओपन होने वाले कंट्रोल पैनल की तरह होता है. आपको अपने क्रोमबुक में shelf में टाइम नेटवर्क और बैटरी दिखाई देती है. उस पर क्लिक करना है. ऐसा करते ही आपका कंट्रोल पैनल खुल जाएगा.
कंट्रोल पैनल में आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे जिसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, डू नॉट डिस्टर्ब और साथ ही Screen capture का भी ऑप्शन होगा.
Screen capture ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप डायरेक्ट ही स्क्रीनशॉट लेने वाले सारे फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे. फुल स्क्रीन हाफ स्क्रीन सिलेक्टेड विंडो सिलेक्टेड स्क्रीन सभी प्रकार के स्क्रीनशॉट ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप स्क्रीन का वीडियो रिकॉर्ड करना चाहे तो वह भी कर पाएंगे.
निष्कर्ष
यहां पर क्रोमबुक पर स्क्रीनशॉट लेने का तरीका बताया गया है. साथ ही इसके शॉर्ट कोड और अन्य फीचर्स की विस्तृत जानकारी दी गई है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी और आप आसानी से अपने क्रोमबुक मैं स्क्रीन कैप्चर कर पाएंगे और जैसा भी चाहेंगे स्क्रीनशॉट ले सकेंगे.