Chatgpt से निबंध कैसे लिखें? बिना मेहनत के लेख लिखें!

अगर आप एक स्टूडेंट आपको कई विषयों पर निबंध और आर्टिकल लिखने की जरूरत पड़ती होगी। इसके लिए आपको टाइपिंग में बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आपकी समस्याओं का समाधान लेकर हम आए हैं, इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों से आप किसी भी विषय पर लंबा चौड़ा आर्टिकल या फिर निबंध लिख सकते हैं और इसके लिए आपको जरा सी भी टाइपिंग नहीं करनी है।

अगर आप भी बिना टाइपिंग किया लंबे चौड़े आर्टिकल और निबंध लिखना चाहते हैं, वह भी बिल्कुल सटीक जानकारी के साथ तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए। आज हम आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अर्थात ai के माध्यम से किसी भी विषय पर निबंध और आर्टिकल लिखना सीखने जा रहे हैं।

क्या है ChatGPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस?

यह एक ऐसा ऑनलाइन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसमें अनेक जानकारियों का भंडार है यह आपके सभी प्रश्नों का लगभग सटीक उत्तर देता है। यह आपकी इच्छा के अनुसार मौजूद जानकारी का उपयोग करके आर्टिकल और निबंध भी लिखता है।

ChatGPT का 3.5 version मुफ्त में मौजूद है open ai कंपनी के द्वारा बनाया गया है. और इस पर आप टेक्स्ट में रिस्पांस भेज भी सकते हैं और प्राप्त भी कर सकते हैं.

यह बिल्कुल ऐसे काम करता है जैसे आप व्हाट्सएप पर किसी से चैट कर रहे हो, एक तरफ से आप सवाल पूछ रहे हैं और दूसरी तरफ से कोई व्यक्ति आपको जवाब दे रहा हो.

हालांकि openai के इस वर्जन में जनवरी 2022 तक की जानकारी उपलब्ध है. यह आपको जनवरी 2022 के बाद होने वाली घटनाओं के विषय में कोई जानकारी नहीं दे सकता.

फिलहाल OpenAI chatGPT3.5 के डेटाबेस में इतनी जानकारी मौजूद है कि यह आपके लिए कोई भी आर्टिकल लिख सकता है.

निबंध अथवा आर्टिकल कैसे लिखें?

निबंध तो आर्टिकल लिखने के लिए आपको अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करना है. अगर आप मोबाइल फोन स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर आपको प्ले स्टोर अथवा फिर एप स्टोर से ChatGpt ऐप को डाउनलोड करना है.

वहीं अगर आप डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि आर्टिकल लिखने के लिए सबसे ज्यादा आरामदायक लैपटॉप ही रहता है. ऐसे मैं आपको अपने क्रोम ब्राउज़र अथवा अन्य किसी ब्राउजर में https://chat.openai.com/ लिंक को ओपन करना है.

यहां पर आप अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर सकते हैं, गूगल अकाउंट से लॉगिन करने का फायदा यह रहेगा क्या आप जो कुछ भी आर्टिकल इसमें लिखेंगे वह इसमें save रहेंगे.

लोगिन करने के बाद आपके सामने मौजूद उसमें आपको अपनी कमांड देनी है, यानी आपको एक तरह से आदेश देना है, आपके आदेश के अनुसार OpenAI chatGPT3.5 आपकी इच्छा पूरी करते हुए रिस्पांस देगा.

निबंध लिखने के लिए किस तरह कमांड करें?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कमाल से किसी भी विषय पर लंबा चौड़ा आर्टिकल और निबंध तो आसानी से लिख जाता है लेकिन मुख्य काम होता है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सही prompt अथवा कमांड देना.

सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप निबंध हिंदी में चाहते हैं अथवा किसी अन्य भाषा में. अपनी भाषा तय करने के बाद उसी भाषा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मैसेज लिखे.

सही से कमांड कैसे दें यह समझने के लिए कुछ उदाहरण को देखिए-

जैसे कि आपको मुंबई के ऊपर कोई निबंध अथवा आर्टिकल लिखना है, तो आपको कुछ ऐसी कमांड लिखनी है.

जैसे- कृपया मुंबई के ऊपर एक आर्टिकल लिखें, जो करीब 1500 शब्दों का होना चाहिए जिसमें मुंबई की संस्कृति, मुंबई के अंदर आने वाले शहरों के नाम के साथ साथ उनकी कुल संख्या और उनके बारे में संक्षिप्त में जानकारी साथ ही मुंबई किस लिए इतना फेमस है और उसकी खूबियों के बारे में बताएं.

यह मैसेज OpenAI chatGPT3.5 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को चैट बॉक्स के माध्यम से भेज देना है इसके बाद रिस्पांस में वह आपको आपके द्वारा दिए गए मानकों के अनुसार एक अच्छा खासा लंबा चौड़ा आर्टिकल और निबंध लिखकर दे देगा. जो तकरीबन 1500 शब्दों का होगा, और उसमें वह सभी जानकारी का जिक्र होगा जिसे आपने मांगा है.

निबंध का result

इसी तरह आप अन्य किसी भी विषय पर जो कुछ भी चाहे लिख सकते हैं इसी आर्टिकल और निबंध को यदि आप इंग्लिश अथवा किसी अन्य भाषा में बदलना चाहेएल तो आप एक और मैसेज कर सकते हैं.

आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मैसेज कीजिए कि इसको अंग्रेजी में अनुवाद करें, और आप का निबंध अंग्रेजी में बदल जाएगा.

इस तरह से आप आसानी से किसी भी विषय पर पूरी जानकारी के साथ लंबी चौड़ी आर्टिकल और निबंध लिख सकते हैं.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस्तेमाल का फायदा और नुकसान

अगर आप टाइपिंग के माध्यम से ऐसा आर्टिकल लिखना चाहेंगे तो आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और काफी वक्त भी जाएगा, परंतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आपका यही काम सिर्फ 10 सेकंड में कर देता है.

अगर एक मानव निबंध आर्टिकल लिखना है तो उसमें इंसानी झलक आती है. उसके शब्द उसकी लोकल लैंग्वेज या फिर पसंदीदा भाषा के शब्दों से प्रभावित होते हैं. परंतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मामले में ऐसा नहीं है, इसके द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको मशीनी भाषा की झलक समझ में ही आती है.

इसका एक नुकसान यह भी है कई बार यह टाइपिंग मिस्टेक करता है, कई बार यह शब्दों का चुनाव गलत तरीके से कर लेता है. और कई बार यह आधी अधूरी जानकारी के साथ ही रिस्पांस दे देता है. इतना ही नहीं कई बार आप पूछते किसी अन्य विषय पर है और यह किसी अन्य विषय पर काल्पनिक कहानी बुनकर भी जवाब दे देता है.

इसलिए इसका इस्तेमाल करते समय आपको यह भी ध्यान रखना है कि जो रिस्पांस आपको मिला है उसकी दोबारा से जांच जरुर कर ले. ताकि आप यह सुनिश्चित कर सके कि आपने जिस विषय पर आर्टिकल लिखने का आदेश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को दिया था इस विषय पर आपको जवाब मिला है अथवा नहीं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने यह सीखा कि किस प्रकार आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस chatGPT का इस्तेमाल करके किसी भी विषय पर आर्टिकल और निबंध लिख सकते हैं. इससे आपके लेखन की स्पीड कई गुना बढ़ जाती है. अगर आप थोड़ा सावधानी से इस्तेमाल करें तो एकदम सटीक लेख लिख पाते हैं.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top