Chat GPT: जानकारी की चोरी तथा कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रही है चैट जीपीटी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जब हम चैट gpt का नाम सुनते हैं तो हम सोचते हैं कि यह एकमात्र ऐसा ai है जो हमें जानकारियां प्रदान करता है. बेशक यह ऐसा है भी. परंतु यह जो जानकारियां हमें प्रदान करता है यह उनकी चोरी करता है. इससे कई लोगों को करोड़ों लाखों का घाटा हो रहा है. कई लोगों की निजी संपत्ति लेखन और रचनाओं का चोरी छुपे इस्तेमाल करके chat gpt खुद को बेहतरीन साबित कर रहा है. जबकि यह सब कॉपीराइट कानून के उल्लंघन में आता है. आज के इस विषय पर हम एक विस्तृत लेख लिख रहे हैं. इस लेख को पढ़कर आप पूरी तरह से open ai के इस आपराधिक कृत्य को समझ पाएंगे.

Open AI किस तरह से अपराध कर रहा है के लिए सबसे पहले हम आसान भाषा में कॉपीराइट का उल्लंघन किसे कहते हैं यह समझते हैं.

क्या है कॉपीराइट उलंघन ?

मान लीजिए आप किसी कविता के लेखक हैं, या फिर आपने कोई साइंस थ्योरी लिखी हुई है, अथवा आपने कोई अन्य ज्ञानवर्धक आर्टिकल लिखा है. अब आप अपने इस आर्टिकल को या तो अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं या फिर किसी पब्लिकेशन को अनुमति देते हैं, अधिकार देते हैं आपकी रचना को पब्लिश करने का. परंतु क्या हो कि कोई अन्य व्यक्ति या कंपनी बिना आपकी जानकारी तथा बिना आप की अनुमति के आप की रचना को नकल करके अपने प्लेटफार्म पर पब्लिश कर दे. आपकी अनुमति के बिना जब भी आपकी रचना का इस्तेमाल कोई दूसरा अपने फायदे के लिए करता है. इसी को कॉपीराइट का उल्लंघन कहते हैं.

Open AI chat gpt के द्वारा यही अपराध लगातार किया जा रहा है, इससे मूल रचनाकारों को बहुत नुकसान होता है. किसी भी पॉपुलर लेखक की बुक्स का कोई भी अध्याय Open AI के chatgpt पर मिल जाता हैं बिल्कुल मुफ्त में. किसी भी प्रकार का कॉपीराइट पदार्थ जिसे बिना अनुमति के कहीं पब्लिश करना भी माना है, उसे भी CHatgpt पर एक प्रॉन्प्ट से पाया जा सकता है.

इतना ही नहीं अनगिनत वेबसाइट पर लिखे गए लेख लोगों की जानकारियां जो उन्होंने सिर्फ अपने ही अनुमति दिए गए पब्लिकेशन की वेबसाइट पर पब्लिश करने का अधिकार दिया है. वह भी चैट गुप्त पर एक promt डालने भर से मिल जाता है. यानी कि खुले आम लोगों की मर्जी के बिना उनकी जानकारियां, उनके लेख उनकी रचनाएं चैट गुप्त इस्तेमाल कर रहा है.

इतना ही नहीं open ai इन्हीं सब रचनाओं और अन्य पदार्थ से अच्छी खासी कमाई कर रहा है लोगों के ऊपर सब्सक्रिप्शन चार्ज लगा करके. इस कमाई का एक भी हिस्सा है इसके ओरिजिनल क्रिएटर के पास नहीं जाता.

गूगल अथवा अन्य सर्च इंजन से किस तरह अलग है Open AI की चोरी?

कुछ लोगों का मानना है कि गूगल और याहू इत्यादि भी तो वेबसाइट से जानकारियां निकाल कर देते हैं. यहां यह शंका गलत है कि गूगल अथवा याहू जैसे सर्च इंजन चोरी कर रहे हैं.

देखिए, जब आप गूगल अथवा याहू जैसे किसी सर्च इंजन पर कुछ सर्च करते हैं, तब आपको वेबसाइट्स के लिंक मिलते हैं. वह वेबसाइट या फिर उन पर लिखने वाले लेखक उसे कंटेंट के असली मालिक होते हैं. और गूगल कभी उनके कंटेंट को प्रकाशित नहीं करता, बल्कि उनका कंटेंट जिधर प्रकाशित है उसे लिंक को आपके सामने सर्च रिजल्ट के रूप में प्रस्तुत करता है.

इतना ही नहीं सबसे मुख्य बात यह है कि उन वेबसाइट को गूगल जबरन अपने सर्च इंजन में नहीं दिखता. असलियत में उन वेबसाइट्स के मालिक ही अपनी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन से जोड़ते हैं. और तभी जाकर गूगल उनकी वेबसाइट पर लिखे हुए कंटेंट के आधार पर उनकी वेबसाइट को लोगों के द्वारा सर्च किए जाने पर दिखता है. फिर चाहे वह रिजल्ट टेक्स्ट में हो इमेज में हो या फिर वीडियो में हो गूगल उन्हें लोगों के सामने तभी लाता है जब उनके लेखक क्रिएटर अथवा मालिक चाहे.

परंतु open ai यूं ही किसी का भी डाटा उठाकर के अपने chat gpt में डाल देता है. वह लगातार लोगों की जानकारियां चोरी करता जा रहा है. और उनका इस्तेमाल करके अपने मन मुताबिक अपनी फायदे के लिए जानकारियां बनाकर के बेचता जा रहा है. यह बहुत ही चिंता का विषय है.

इसका निदान क्या है?

Open ai द्वारा किए जा रहे अपराधी कृतियों को रोकने के लिए लगभग सभी देशों में जहां इसके प्रोडक्ट chatgpt इत्यादि सक्रिय है. उन उन देशों के सरकारों द्वारा कानून बनाए जाने चाहिए. उनसे यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि ओपन ai बिना किसी कंपनी लेखक क्रिएटर इत्यादि की मर्जी के उनके कंटेंट को अपने प्लेटफार्म पर नहीं डालेगी.

यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी लेखक का क्रिएटर का या फिर किसी पब्लिशिंग हाउस के कंटेंट को दिखाने से पहले ओपन आई इसकी परमिशन ले. और बदले में उसको भी फायदा दे.

क्योंकि कई सारे लेखक अपनी रचनाओं की बिक्री करके अपनी जीविका चलाते हैं, और चैट जीपीटी कॉपीराइट का उल्लंघन करके उनके प्रशासन को चोरी करके अपने बोट के द्वारा लोगों को मुफ्त में प्रदान कर देता है. इस तरह से सीधे सीधे लोगों को अर्ध हानि पहुंचा रहा है.

फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट यह लोगों को मुफ्त में प्रदान कर देता है. उम्मीद कीजिए कि जो फिल्म थिएटर में रिलीज भी नहीं हो पाई है उसकी पूरी की पूरी स्टोरी लोगों को दे देता है. यह पूरी तरह से एक अपराध है. और इस पर नियंत्रण जरूरी है.

Spread the love

2 thoughts on “Chat GPT: जानकारी की चोरी तथा कॉपीराइट कानून का उल्लंघन कर रही है चैट जीपीटी”

  1. सही बात है, कई सारी किताबो की कई सारी बातें पेज फ्री में chatgpt पर मिल रहे हैं. पेज पर नंबर लिखों मुफ्त में पढ़ो.

    1. इससे असली निर्माता का नुकसान हो रहा है. दूसरे की रचना को शेयर करके chatgpt कमाए कर रहा है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top