CCC Computer Course in Hindi: लगभग हर क्षेत्र का डिजिटलीकरण हो चुका है और प्रत्येक सेक्टर में कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है. ऐसे में अगर आप रोजगार के अवसर बढ़ाना चाहते हैं तो आपके पास कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. कई सारी सरकारी पदों पर CCC Computer Course की योग्यता भी मांगी जाती है. इससे यह सिद्ध होता है कि यह कितना उपयोगी है. इसीलिए इस लेख में हम आपको triple C यानी सीसीसी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे.
आपने ट्रिपल सी कोर्स का नाम कई बार सुना होगा और कई सारी भर्तियों के रिक्वायरमेंट डाटा में इसका उल्लेख देखा होगा. बेशक आप भी सीसीसी कोर्स करना चाहते होंगे. इसलिए हम Hindi में CCC Computer Course क्या है? सीसीसी कैसे करें, क्या योग्यता है? सीसीसी का सिलेबस क्या है? सब कुछ इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं.
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स क्या है?
CCC यानी के Course on Computer Concepts. इस कोर्स में कंप्यूटर के कॉन्सेप्ट, फंडामेंटल और एप्लीकेशन की जानकारी दी जाती है. साधारण भाषा में इसको triple C भी कहते हैं.
सीसीसी कोर्स में व्यक्ति को कंप्यूटर चलाना नहीं सिखाया जाता मगर उसे यह जरूर बताया जाता है कि कंप्यूटर में कौन सी चीज से क्या कार्य किए जाते हैं. कंप्यूटर के कौन से एप्लीकेशन से किन कार्यों को किया जाता है. यानी कि व्यक्ति कंप्यूटर चलाना भले नहीं सिखाता है लेकिन कंप्यूटर के अंदर कौन कौन सी चीज हैं और उनके क्या-क्या कार्य हैं यह उसे जरूर सिखा दिया जाता है.
इसका सर्टिफिकेट भारत सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान NIELIT के द्वारा जारी किया जाता है. पूरे भारत भर में इसका सर्टिफिकेट वैलिड होता है. आप चाहे सरकारी सेक्टर में इसका इस्तेमाल करें या फिर प्राइवेट सेक्टर में हर जगह इसका उतना ही महत्व होता है.
CCC कंप्यूटर कोर्स करने की योग्यता?
सीसीसी (ccc) कोर्स को करने की कोई न्यूनतम या अधिकतम शिक्षा सीमा नहीं है. आप की शिक्षा किसी भी स्तर की हो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसमें कोई परीक्षा सीमा भी नहीं है आप जितने बार चाहे यह परीक्षा दे सकते हैं इसमें कोई लिमिट नहीं है. प्रत्येक महीने आवेदन और परीक्षा का आयोजन होता है. जब तक आपके मन मुताबिक रिजल्ट ना आ जाए या फिर आपका मन ना भरे. तब तक आप आवेदन कर सकते हैं.
सीसीसी कोर्स करने में कितना समय लगता है?
सीसीसी CCC कोर्स को करने में महीने भर से ज्यादा समय नहीं लगता. अगर आप किसी इंस्टीट्यूट से करते हैं तो भी ज्यादा से ज्यादा डेढ़ या 2 महीने के अंदर यह कोर्स हो जाता है. कई इंस्टिट्यूट ज्यादा पैसा कमाने के लिए ज्यादा वक्त बर्बाद करते हैं. यह आपको चुना है कि आप कैसे इंस्टिट्यूट में यह कोर्स करने जा रहे हैं.
CCC कंप्यूटर कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है?
सीसीसी कोर्स में कंप्यूटर के लगभग सभी महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी जाती है. लगभग उन सभी चीजों की जानकारी दी जाती है जिनका उपयोग आमतौर पर किया जाता है. आइए एक नजर देखें-
- कंप्यूटर का परिचय – इसमें कंप्यूटर के इतिहास बनने की जरूरत आविष्कार कब हुआ और कैसे इसमें इवोल्यूशन हुआ. आधुनिक कंप्यूटर कैसे बनकर तैयार हुआ. कंप्यूटर में क्या-क्या है इत्यादि की जानकारी दी जाती है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम– इसमें बताया जाता है कि कंप्यूटर में कौन से ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किए जाते रहे हैं और अब अपडेट होते होते कौन सा लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है. इनका उपयोग कैसे होता है और उनके क्या-क्या फीचर्स हैं यह भी बताया जाता है.
- वर्ड – कंप्यूटर में वर्डपैड, नोटपैड और माइक्रोसॉफ्ट वर्ड यह लेखन कार्य करने वाले सॉफ्टवेयर होते हैं. इनके बारे में शिक्षा दी जाती है.
- साइबर सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी – अगर आपको हैकिंग से बचाना है तो आपको थोड़ा बहुत जानकारी होनी चाहिए कि किस प्रकार की गलतियों से हैकिंग होती है. सीसीसी के इस चैप्टर में साइबर खतरों के बारे में जानकारी दी जाती है. मैलवेयर वायरस इत्यादि से सुरक्षा के बारे में बताया जाता है.
- इंटरनेट– इस भाग में इंटरनेट ब्राउज़र और वेबसाइट्स के बारे में जानकारी दी जाती है.
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस– यह कई सारे सॉफ्टवेयर का एक पैकेज होता है, इसका नाम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इसलिए रखा गया है क्योंकि एक ऑफिस के अंदर जरूरत पड़ने वाले सभी कंप्यूटर प्रोग्राम इसमें मौजूद होते हैं. यानी इसका इस्तेमाल करके किसी कार्यालय के सारे कार्य निपटा जा सकते हैं. सीसीसी कोर्स में इसके बारे में बताया जाता है.
एक बात का गौर करें, CCC Computer कोर्स में अभ्यर्थी को इन चीजों की प्रैक्टिस नहीं कराई जाती सिर्फ मौखिक रूप से या फिर किसी स्क्रीन में दिखा करके समझा दिया जाता है.
सीसीसी कोर्स की फीस कितनी है?
सीसीसी कोर्स की तैयारी बहुत ही आसान होती है और इसको सिर्फ एक किताब से तैयार किया जा सकता है. कुछ महीनो के अंतर में भारत सरकार इसके रजिस्ट्रेशन करवाया करती है और इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन इसका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कंप्यूटर कोर्स के लिए आवेदन और परीक्षा के लिए हर महीने NIELIT सरकारी संस्था द्वारा आयोजन किए जाते है, आप चाहे किसी भी साइबर कैफे से इसका आवेदन करवा सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करते समय इसकी फीस 500 रुपए है.
अगर आप चाहे तो किसी इंस्टीट्यूट से इसकी तैयारी कर सकते हैं वरना घर बैठे आप किताब से भी तैयारी कर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं. आप मार्केट से ट्रिपल सी से संबंधित कोई भी किताब खरीद लीजिए और उसको पूरा रट डालिए.
स्कोर्स का मुख्य उद्देश्य यह साबित करना है की ट्रिपल सी का सर्टिफिकेट धारण करने वाले व्यक्ति कंप्यूटर के विषय में मौखिक रूप से पूरी जानकारी रखता है.
अगर आप मौखिक रूप से या लिखित और पठित रूप से कंप्यूटर के हर कार्य के विषय में जानते हैं तो आपके लिए कंप्यूटर पर काम करना बाकी से आसान हो जाता है. और उसके बाद कंप्यूटर सीखना मुश्किल नहीं रहता.
सीसीसी कोर्स को चालू करने का उद्देश्य भी सिर्फ इतना ही है. कई सारी सरकारी नियुक्ति पर इस सर्टिफिकेशन कोर्स की मांग की जाती है ताकि आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी कंप्यूटर पर भी कार्य कर सके.
CCC का ऑनलाइन आवेदन फॉर्म ऐसे भरें
ट्रिपल सी के लिए आमतौर पर किसी जन सेवा केंद्र या साइबर कैफे से ऑनलाइन आवेदन करवाना सही रहता है. परंतु यदि आपके पास सभी चीज मौजूद है और आप स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन करना जानते हैं. तो आप खुद भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको NIELIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा https://student.nielit.gov.in
- इसके बाद वहां से अप्लाई ऑनलाइन ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने कई सारे कंप्यूटर कोर्सेज की लिस्ट आ जाएगी जिनमें से आपको Course on Computer Concepts (CCC) पर क्लिक करना है.
- उसके बाद डिक्लेरेशन यानी घोषणा पत्र पर टिक करने के बाद एग्री और प्रोसीड कर दीजिए.
- अब आपको अपनी सारी डिटेल भर के फॉर्म फिल कर देना है. फिंगरप्रिंट सिग्नेचर और फोटो सर्टिफिकेट इत्यादि अपलोड करना है.
- सारी डिटेल अपलोड करने के बाद आपका फॉर्म अप्लाई हो जाएगा.
एग्जाम की डेट के कुछ दिन पहले आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इस तरह आप खुद भी सीसीसी कोर्स करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सीसीसी कंप्यूटर कोर्स करने के फायदे?
इस कोर्स को करने का सबसे मुख्य फायदा यह है कि आप बिना कंप्यूटर सीखे कंप्यूटर के बारे में पूरा ज्ञान प्राप्त कर लेते हैं. अगर इस कोर्स को करने के बाद आप बिना किसी के सिखाए थोड़ी सी लगन और मेहनत से कंप्यूटर चलाना सीख सकते हैं.
अनगिनत गवर्नमेंट नियुक्तियों के लिए सीसीसी कंप्यूटर कोर्स होना बहुत जरूरी है. कई सारी सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करते वक्त सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट कार्य रूप से मांगा जाता है. ऐसे में यह आपकी बहुत उपयोगी सिद्ध होगा.
कंप्यूटर की जानकारी रहने पर आप इमरजेंसी में खुद से कंप्यूटर लैपटॉप पर अपना काम कर सकते हैं. इसी तरह के अनगिनत फायदे हैं और कई सारे फायदे तो इस कोर्स को करने के बाद आपको स्वयं महसूस होने लगेंगे.
हालांकि इस कोर्स को करना खास जरूरी नहीं होता है, अगर आप चाहे तो डायरेक्ट डीसीए या फिर एडीसीए कोर्स कर सकते हैं. लेकिन फिर भी कई सारी सरकारी नौकरियों पर सीसीसी कोर्स का सर्टिफिकेट मांगा जाता है. इसलिए इसको कर लेने में कोई बुराई नहीं है.
कैसे मिलता है सीसीसी कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट?
इस कोर्स के लिए आपको सिर्फ एक एग्जाम देना होता है. एग्जाम की तैयारी आप घर पर किताब से कर सकते हैं या फिर किसी इंस्टिट्यूट में जाकर के टीचर से कर सकते हैं. यह आपकी लगन पर निर्भर करता है कि आप खुद से पढ़ने में विश्वास रखते हैं या फिर आपको कोई बोलकर पढ़ाने वाला चाहिए.
तैयारी करने के बाद जब भी आपको लगे कि आपने अच्छे से तैयार कर लिया है आप आवेदन कर दीजिए, कोर्स की फीस ऑनलाइन ही पे करी जाती है. इसके बाद इसके एग्जाम की डेट आ जाएगी एडमिट कार्ड मिल जाएगा और आप अपने एग्जाम सेंटर पर जाकर के एग्जाम दे देंगे.
रिजल्ट आने के बाद आपका सर्टिफिकेट आपको मिल जाएगा. बस यह इतनी छोटी सी प्रक्रिया ही है.
निष्कर्ष
यहाँ सीसीसी कंप्यूटर कोर्स की जानकारी दी गयी है सीसीसी के फायदे फीस सिलेबस के साथ साथ सीसीसी करने की योग्यता भी बताई गयी है. कुल मिलाकर सीसीसी कंप्यूटर कोर्स एक बहुत ही आसान कंप्यूटर कोर्स है. इसको करने से व्यक्ति को कंप्यूटर के बारे में महत्वपूर्ण ज्ञान प्राप्त होता है. और इसको आसानी से घर बैठे भी किया जा सकता है. इसको करने में ज्यादा समय नहीं जाता इसलिए अगर आप इसके लिए इच्छुक है तो अप्लाई जरूर करें.
CCC यानी Course on Computer Concepts एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स है जिसे NIELITT द्वारा आयोजित किया जाता है।
इसमें एजुकेशन क्वालिफिशन की कोई सीमा नहीं है. आप किसी भी कक्षा के छात्र छात्रा हो, आप यह कोर्स कर सकते हैं.
सीसीसी कोर्स की आवेदन फीस मात्र 500 रुपए है.
ये आपकी तयारी पर निर्भर करता है बाकी सीसीसी के लिए आवेदन और परीक्षा हर महीने होती है.
ट्रिपल C करके आप सरकारी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं।
CCC exam online hota h ya written?
CCC computer course का exam Online होता है.