किसी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालकर आप जान सकते हैं की कब किसने कितने समय पर कॉल की और कितनी देर बात की. Call details में कॉल करने वाले और call प्राप्त करने वाले की लोकेशन आदि सब कुछ पता चल जाता है. इसलिए कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड बहुत उपयोगी होते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको किसी भी नंबर की call details निकालने का तरीका बताएंगे.
अगर आप भी कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते हैं तो यहां इसके कई तरीके मौजूद हैं. आप किसी भी सिम के यूजर हो अब Call details निकलना मुश्किल नहीं होगा. क्योंकि यहां से लगभग हर विख्यात सिम नंबर की कॉल डिटेल निकलने के तरीके के बारे में बताया गया है.
Call detail किसे कहते हैं?
किसी मोबाइल नंबर के द्वारा किसी हम अन्य मोबाइल नंबर से कॉल के माध्यम से स्थापित किया गया संपर्क के डाटा को कॉल डिटेल कहते हैं. कॉल डिटेल वह डेटाबेस है जिसमें किसी नंबर के द्वारा किसी अन्य नंबर पर, किस समय, किस लोकेशन से तथा कितने सेकंड या मिनट बात की गई है यह सब दर्ज रहता है.
कॉल हिस्ट्री तथा कॉल डिटेल अलग अलग प्रकार की चीज हैं. कॉल हिस्ट्री आपके फोन में होती है और कॉल डिटेल सिम सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा दी जाती है. कॉल डिटेल एक विस्तृत विस्तार से दर्ज डाटा होता है. आज के इस लेख में हम आपको कॉल डिटेल निकलने का तरीका बताने जा रहे हैं.
कॉल डिटेल कैसे निकालें?
भारत में कई सारी सिम सर्विस प्रोवाइडर अथवा टेलीकॉम सर्विस कंपनियां है. इसलिए यहां पर हम आपको सबसे ज्यादा फेमस सिम कंपनियों के कॉल डिटेल्स निकलने का तरीका बताने जा रहे हैं. हम यहां पर आपको उन सिम कंपनी की कॉल डिटेल निकालना बताएंगे जिन का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है.
भारत में सबसे ज्यादा use किए जाने वाली सिम कंपनियों निम्नलिखित है-
- भारतीय एयरटेल
- Jio
- वोडाफोन आइडिया Vi
यहां पर हम आपको उपरोक्त इन तीन कंपनियों के नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के बारे में जानकारी देंगे.
Airtel Mobile Number की कॉल डिटेल कैसे निकाले?
आप एयरटेल के यूजर हैं और कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते हैं, तो यहां इसका कारगर तरीका मौजूद है. भारती एयरटेल एक बहुत ही विख्यात सिम सर्विस प्रोवाइडर कंपनी और अधिकतर भारतीय यूजर इसका इस्तेमाल करते रहे हैं. एयरटेल कंपनी का एक अपना अलग ऐप है जिसका इस्तेमाल करके यूजर कई सारी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.
अगर आप एयरटेल कंपनी की सिम इस्तेमाल करते हैं और उसके नंबर की कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही आसान रहेगा.
1) कॉल डिटेल निकालने के लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Airtel Thanks एप डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है.
2) उसके बाद वहां पर अपने एयरटेल मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है.
3) इसके बाद My Airtel ऑप्शन पर जाना है और Help विकल्प पर क्लिक करना है.
4) Help ऑप्शन पर आपको कॉल हिस्ट्री के लिए रिक्वेस्ट डालनी है. जिस महीने से जिस महीने तक का आपको कॉल डिटेल रिकॉर्ड चाहिए वो बता देना है.
5) रिक्वेस्ट पड़ने के 1 घंटे के अंदर आपके रजिस्टर ईमेल पर कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड का पीडीएफ फाइल आ जायेगा.
यही काम आप Airtel कस्टमर केयर को कॉल करके भी कर सकते हैं. तो इस तरह आप एयरटेल नंबर की कॉल डिटेल निकाल सकते हैं.
जियो नंबर की कॉल डिटेल्स निकलने का तरीका Jio Number call Detail
यदि आप Jio का नंबर इस्तेमाल करते हैं या फिर आप किसी भी अन्य जियो नंबर की कॉल डिटेल्स या हिस्ट्री निकलना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है. यदि कॉल डिटेल्स निकालने की सबसे आसान सुविधा कोई कंपनी देती है तो वो है जियो. जियो में कॉल डिटेल्स निकालने के लिए कोई तिकड़म नही करनी होती और न ही कस्टमर केयर को कॉल करनी होती है.
Jio कंपनी के Myjio एप के अंदर ही यूजर की सारी call details का रिकॉर्ड रहता है. इतना ही नहीं मैसेज का भी रिकॉर्ड रहता है. तो चाहिए अब देखते हैं की जियो नंबर की कॉल डिटेल निकलने का तरीका.
- सबसे पहले प्ले स्टोर या फिर एप स्टोर से माइजियो एप डाउनलोड कर लीजिए.
- अब अपने जियो नंबर से MyJio app में लॉगिन कीजिए.
- Myjio app में Menu में आपको My usage विकल्प दिखेगा उस पर क्लिक कीजिए.
- इसके बाद Calls टैब में जाइए.
- यहां पर आपको Do you want to view detailed usage statement ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक कीजिए.
- अब आप जितने भी दिन का कॉल डिटेल निकालना चाहते हैं. वो सिलेक्ट करके Email statement कर दीजिए.
आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए दिनों की सारी Call details आपके ईमेल एड्रेस पर Pdf फाइल के रूप में आ जाएगी. इसमें आप बारीक से बारीक जानकारी देख सकते हैं.
इस तरह आप किसी भी JIo mobile number की call details निकाल सकते हैं. जियो की नंबर कॉल डिटेल निकलने का तरीका बहुत ही आसान है और इसे आप जब भी चाहे जितनी बार चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं कोई लिमिट नही है.
Vi Number की call details कैसे निकालें (Vodafone Idea call details)
अगर आप idea या फिर vodafone का नंबर use करते हैं और कॉल डिटेल या कॉल हिस्ट्री निकलना चाहते हैं. तो इसका सबसे आसान तरीका हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
आइडिया और वोडाफोन दोनो मिलकर अब VI नाम से एक कंपनी बन चुकी हैं. अब आपकी सिम चाहे आइडिया की हो या फिर वोडाफोन की हो बात एक ही है. अब दोनो को Vi सिम कहा जाता है.
कॉल डिटेल्स निकालने के लिए आप नीचे बताई गई स्टेप्स के अनुसार काम करें –
- सबसे पहले VI app को डाउनलोड करके इंस्टॉल कीजिए. प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनो पर ViApp मौजूद है.
- अप Vi app पर अपना वोडाफोन अथवा आइडिया का मोबाइल नंबर डालकर Otp के माध्यम से login कर लीजिए.
- इसके बाद my account सेक्शन में जाकर Active packs & recharge history में usage history वाले option पर क्लिक करना है.
- अब आपको calls & sms ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर Get prepaid bill पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको email verification का स्क्रीन दिखेगा. Email पर आए otp को डालकर वेरिफाई कर दीजिए.
- अब आपके ईमेल एड्रेस पर एक से दो घंटे में call details आ जायेगी.
इस तरह आप vi app का इस्तेमाल करके किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकाल सकते हैं. कब किसने किसको कॉल की? और कितनी देर बात की आप सारा डाटा आसानी से देख सकते हैं.
यहां एयरटेल, जियो और vi की कॉल डिटेल्स निकालने की प्रक्रिया दी गई है. इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी नंबर की call details निकाल सकते हैं.
जी हां, आप किसी भी नंबर की कॉल डिटेल्स निकालने के लिए उस सिम कंपनी को कॉल करके रिक्वेस्ट कर सकते हैं. वो कॉल डिटेल्स दे देंगे.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको किसी भी नंबर की call details निकालने के तरीके बताएं हैं. यहां बताए गए तरीको का इस्तेमाल करके आप एयरटेल की कॉल डिटेल, जियो की कॉल डिटेल और वोडाफोन तथा आइडिया Vi की कॉल डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं.