वीपीएन क्या होता है? मोबाइल के लिए टॉप फ्री VPN एप्स कौन से हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

VPN एक बहुत ही उपयोगी टेक्नोलॉजी है अगर आपको किसी दूसरी लोकेशन की वेबसाइट एक्सेस करनी है. या फिर अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए अपने डिवाइस का अपने नेटवर्क का आईपी एड्रेस छुपाना है. या फिर आप किसी ऐसी वेबसाइट को एक्सेस करना चाहते हैं जो आपकी लोकेशन पर Ban कर दी गई है, तब वीपीएन(VPN) आपके काम आता है.

अगर आप भी वीपीएन का इस्तेमाल करना चाहते हैं और अच्छे और Free VPN की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके यहां पर एक या फिर दो नहीं बल्कि कई सारे ऐसे Free VPN Apps के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके बड़ी आसानी से तथा बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

VPN क्या है?

VPN का अर्थ वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है. यह एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो आपकी इंटरनेट कनेक्शन को सुरक्षित और प्राइवेट बनती है. VPN का इस्तेमाल करके जब आप किसी एप्लीकेशन या फिर वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपका निजी डाटा उन वेबसाइट्स के पास नहीं जाता है.

जब भी आप इंटरनेट चलाते हैं और किसी वेबसाइट को ओपन करते हैं तो आपके नेटवर्क प्रोवाइडर के द्वारा आपको प्रदान किया गया आईपी एड्रेस वेबसाइट के पास पहुंच जाता है. आपके आईपी एड्रेस से आपको खोजा जा सकता है.

परंतु जो लोग वीपीएन का इस्तेमाल करके इंटरनेट का उपयोग करते हैं. तो उनका आईपी एड्रेस बदल जाता है. ऐसे में किसी भी प्रकार की वेबसाइट पर आपका निजी डेटा नहीं जाता. यानी आप एक तरह से अनडिटेकटेबल अदृश्य बन जाते हैं. आपको कोई खोज नहीं सकता.

भारत में बैठकर के किसी वेबसाइट का इस्तेमाल करते हैं परंतु जांच करने पर ऐसा निकाल कर आएगा जैसे आप अमेरिका या फिर इंग्लैंड में बैठकर उस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे थे. बस यही सब कामों के लिए वीपीएन इस्तेमाल किया जाता है.

एंड्राइड Mobile के लिए टॉप बेस्ट Free VPN

ज्यादातर वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर प्रीमियम सर्विस देते हैं यानी कि आपको उसके लिए पेमेंट करना पड़ता है. परंतु यहां हम बताने वाले हैं कुछ ऐसे वीपीएन एप्स के बारे में जिनका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं.

Panda Vpn

यह एक ऐसा VPN एप है जिसे एंड्रॉयड तथा आईफोन टैबलेट हर प्रकार के डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल फ्री कर सकते हैं. यह ऐसा वीपीएन एप है जिसमें सभी विख्यात देश का सरवर बिल्कुल फ्री में मौजूद है.

Panda Vpn को इस्तेमाल करने के लिए आप अपने प्ले स्टोर में पांडा वीपीएन सर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं. और जिस भी देश के सर्वर से इंटरनेट चलाना चाहे उसे लोकेशन को सेलेक्ट कर सकते हैं.

ProtonVPN

प्रोटॉन वीपीएन बहुत ही ज्यादा फेमस और ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वीपीएन प्रोवाइड ऐप है. इसको आप गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके फ्री प्लान में कोई भी डाटा लिमिट नहीं है आप जितना भी चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं. परंतु इसमें लोकेशन पर लिमिट होती है. कई सारी लोकेशन फ्री में नहीं मिलती है. इसमें सिर्फ कुछ लोकेशन फ्री है जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं. परंतु यह एक बहुत ही सुरक्षित और अच्छा माना जाने वाला वीपीएन सर्विस प्रोवाइडर ऐप है.

Turbo VPN

गूगल प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. टर्बो वीपीएन एक बहुत ही फेमस तथा फ्री VPN प्रोवाइड ऐप है. टर्बो वीपीएन में कई सारी लोकेशन फ्री में मौजूद है जो आपके इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है.

इसका इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से इसको डाउनलोड कर लीजिए और आराम से इसका इस्तेमाल कीजिए. Turbo VPN बहुत ही स्टेबल और अच्छी तरह से काम करने वाला वीपीएन एप है.

Secure VPN

सिक्योर वीपीएन (Secure VPN) एक फ्री वीपीएन एप है जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. एंड्राइड मोबाइल इस्तेमाल करने वाली यूजर्स में से लगभग 10 करोड लोग Secure VPN का इस्तेमाल करते हैं.

Secure VPN दावा करता है कि इसका सर्वर बहुत फास्ट है. आप इसका फ्री में इस्तेमाल करने के लिए इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Touch VPN

टच वीपीएन एक पॉपुलर फ्री वीपीएन एप है. गूगल प्ले स्टोर पर इसे लगभग 1 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है इस वीपीएन का इस्तेमाल करना बहुत आसान है. इसीलिए लोग टच वीपीएन को बहुत पसंद करते हैं.

Touch VPN का इस्तेमाल करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर में Touch VPN aसर्च करके इंस्टॉल कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

वर्तमान में VPN का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

आमतौर पर VPN का इस्तेमाल ban किए गए गेम्स को खेलने या फिर ऐसी प्रतिबंधित वेबसाइट को एक्सेस करने के लिए किया जाता है जिसे गवर्नमेंट के द्वारा ban कर दिया गया इसलिए उसे लोकेशन पर खोला नहीं जा सकता. इस स्थिति में वीपीएन का इस्तेमाल करके डिवाइस की लोकेशन बदल दी जाती है और आराम से वेबसाइट को ओपन किया जा सकता है.

VPN का इस्तेमाल करने का दूसरा सबसे बड़ा Use अपराधी गतिविधियां करने वाले लोग अपनी लोकेशन छुपाने के लिए करते हैं. VPN का ज्यादातर उपयोग वर्तमान में आपराधिक गतिविधियों को छुपाने और प्रतिबंधित किए गए वेबसाइट तथा एप्लीकेशन को उपयोग करने के लिए किया जाता है. ताकि लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी उनका असली आईपी एड्रेस ना जान पाए.

निष्कर्ष

यहां 2024 के टॉप बेस्ट Free VPN सर्विस प्रोवाइडर एप्स के बारे में बताया गया है. यहां बताएं सभी ऐप्स पूरी तरह से फ्री है तथा गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

VPN क्या होता है?

VPN वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है जो आईपी एड्रेस को छुपाने लोकेशन को बदलने तथा अपनी पहचान छुपाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

क्या VPN से आईपी एड्रेस छुपाया जा सकता है?

हां, जब वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं तो ऑटोमेटिक आपका आईपी एड्रेस बदल जाता है.

क्या वीपीएन से आईपी एड्रेस बदला जा सकता है?

हां, VPN इस्तेमाल करने से आपके नेटवर्क का आईपी एड्रेस बदलकर वीपीएन एप का आईपी एड्रेस दिखने लगता है.

क्या वीपीएन का इस्तेमाल करना कानूनी सही है?

अभी तक किसी भी प्रकार का ऐसा कानून नहीं बना जिसमें वीपीएन का इस्तेमाल गैरकानूनी बताया गया हो.

क्या Ban किए गए वेबसाइट का उपयोग करना सही है?

सरकार द्वारा प्रतिबंध यानी ban किए गए वेबसाइट का उपयोग करना सही नहीं है. यह गैर कानूनी और इसके लिए कार्यवाही हो सकती है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top