डिजिटल दुनिया में साइबर Attacks बहुत हुआ करते हैं, इसीलिए कंप्यूटर हो लैपटॉप हो या फिर मोबाइल डिवाइस प्रत्येक को वायरस का खतरा रहता है. इन वायरस से बचने के लिए किसी अच्छे Antivirus सॉफ्टवेयर की आवश्यकता पड़ती है. परंतु कौन सा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर अच्छा है यह पता करना बहुत जरूरी होता है. इसीलिए आज के आर्टिकल में हम आपको 2024 के Top Best Antivirus Software के बारे में बताने जा रहे हैं.
क्या है Antivirus सॉफ्टवेयर?
इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान किसी और वेरीफाइड सोर्स से किसी फाइल को डाउनलोड करने या किसी वेबसाइट को ओपन करने के दौरान कई बार मालवेयर फाइल और अलग अलग प्रकार के ट्रोजन वायरस आपके सिस्टम में आ जाते हैं. भले ही आप मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हो या फिर लैपटॉप कंप्यूटर मैकबुक इत्यादि का सभी को वायरस का खतरा हो जाता है. इन वायरस को खत्म करने के लिए उनकी पहचान करने और इनको हटाने के लिए जो सॉफ्टवेयर उपयोग में ले जाते हैं उन्हें एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कहते हैं.
कई सारी कंपनियां Antivirus बनती हैं जो कि आपके मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप कंप्यूटर से virus को डिटेक्ट करके उन्हें डिलीट करने का काम करते हैं. इसके साथ ही वह कंप्यूटर और मोबाइल फोन इत्यादि को अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करते हैं ताकि कोई उसे hack ना कर सके. आप उनमें से अपनी पसंद और अपने उपयोग के अनुरूप कोई भी Antivirus सॉफ्टवेयर ले करके इस्तेमाल कर सकते हैं.
Top 8 Best Antivirus Software 2024
अब हम यहां आपको उन्हें बेहतरीन कंपनियों के पॉपुलर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हम आपको जिन भी सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे वह सब ही बहुत ज्यादा विश्वसनीय और अत्यधिक मात्रा में बड़ी बड़ी कंपनियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं. यानी आप उन पर पूरा भरोसा करके उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं आपको कोई अधिक सोच विचार करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
तो चलिए देखते हैं 2024 के टॉप बेस्ट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कौन कौन से हैं.
नॉर्टन 360 (Norton 360)
एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नॉर्टन 360 एक बहुत ही ज्यादा विख्यात और अधिक मात्रा में इस्तेमाल किए जाने वाला भरोसेमंद Antivirus Software है. यह यूजर के डिवाइस से मालवेयर, वायरस, स्पाइवेयर और रैनसमवेयर इत्यादि को डिटेक्ट करके हटा देता है और यूजर के डिवाइस को सुरक्षित करता है.
इसको आप विंडो एंड्रॉयड आईफोन और मैकबुक सभी डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक प्रीमियम सॉफ्टवेयर है इसलिए बगैर कीमत दिए आप इसको इस्तेमाल नहीं कर सकते. हालांकि आप कुछ समय के लिए इसका डेमो इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लाइसेंस की कीमत 3999 प्रतिवर्ष है.
बिटडिफेंडर टोटल सिक्योरिटी (Bitdefender Total Security)
बीटडिफेंडर टोटल सिक्योरिटी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके आप अपने विंडो मेक एंड्राइड और आईओएस सभी प्रकार के डिवाइस पर एंटीवायरस प्रोटेक्शन चालू कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके डिवाइस में पड़े हुए मालवेयर, रैनसमवेयर, स्पाइवेयर और ट्रोजन वायरस इत्यादि को हटाया जाता है. इस एंटीवायरस सॉफ्टवेयर में एंटी थेफ्ट टूल, फायरवॉल प्रोटेक्शन और वीपीएन जैसी सुविधाएं भी मौजूद है.
यह भी एक प्रीमियम सॉफ्टवेयर है और इसकी प्रतिवर्ष इसकी फीस लगभग 4300 है. कई बार कंपनी फ्री ट्रायल भी देती है, आप उसमें इसका डेमो इस्तेमाल करके देख सकते हैं.
कैस्परस्की इंटरनेट सिक्योरिटी (Kaspersky Internet Security)
कैसपर्सकी इंटरनेट सिक्योरिटी एंटीवायरस मैलवेयर वायरस के साथ साथ इंटरनेट पर और भी कई सारी चीजों की सुरक्षा प्रदान करता है. जैसे कि अगर कोई आपके किसी अकाउंट को हैक करने के लिए आपके ऊपर फिशिंग अटैक करता है, और आपका डिवाइस में कैसपर्सकी इंटरनेट सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर इंस्टॉल है. तो यह सॉफ्टवेयर आपको बता देगा कि यह फिशिंग अटैक है. इससे आप किसी भी फिशिंग अटैक का शिकार नहीं होंगे.
इसके साथ ही इस सॉफ्टवेयर में पेमेंट और पैरेंटल कंट्रोल इत्यादि की भी सुविधाएं हैं. इस एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की फीस काफी कम है मात्र 1900 सालाना की फीस पर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
मैकफी टोटल प्रोटेक्शन (McAfee Total Protection)
McAfee टोटल प्रोटक्शन एक बहुत ही अच्छा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है. यह कई प्रकार की सुरक्षा प्रदान करता है. मैकफी टोटल प्रोटक्शन एंटीवायरस और एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर इसके साथ ही यह साइबर सिक्योरिटी भी देता है. इसमें पासवर्ड मैनेजर फाइल इंक्रिप्शन और वीपीएन जैसी सुविधाएं भी मौजूद है.
यह विंडो मेक एंड्राइड और आईओएस सभी प्रकार के डिवाइस पर काम करता है और हर एक डिवाइस के लिए इसका सॉफ्टवेयर मौजूद है.
कीमत की बात करें तो सालाना 3000rs में आप इस एंटीवायरस एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं. इसकी क्रोम ब्राउजर एक्सटेंशन भी है जो आपको धोखाधड़ी और वायरस वाली वेबसाइट से भी बचाने में मदद करती है.
एवीजी एंटीवायरस फ्री (AVG Antivirus Free)
एवीजी एंटीवायरस पूरी तरह से फ्री एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है, यह सॉफ्टवेयर विंडो मच एंड्रॉयड और आईओएस तीनों जगह पर मौजूद है. इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की फीस नहीं देनी पड़ती और यह आपको वायरस से सुरक्षा की काफी ज्यादा सुविधाएं भी प्रदान करता है.
AVG सिर्फ बेसिक वायरस और और साधारण मालवेयर की सुरक्षा प्रदान करता है हाई क्वालिटी के वायरस मालवेयर और ट्रोजन इत्यादि होने पर यह आपको नहीं बचा सकेगा.
अवास्ट फ्री एंटीवायरस (Avast Free Antivirus)
अवास्ट फ्री एंटीवायरस काफी ज्यादा फेमस और लंबे समय से पुराने टाइम से इस्तेमाल किया जाता रहने वाला सॉफ्टवेयर है. यह फ्री और प्रीमियम दोनों प्रकार के वजन में मौजूद है और यह मोबाइल फोन से लेकर कंप्यूटर तक सभी डिवाइस पर एंटीवायरस सुरक्षा प्रदान करता है.
हालांकि यह भी जटिल वायरस और मालवेयर से आपकी डिवाइस की सुरक्षा नहीं कर सकता. अगर हल्के फुल्के वायरस और मालवेयर से आपको डिवाइस को खतरा है तब तो यह आपको बचा पाएगा.
मोबाइल फोन पर यह आपका फोन को चोरी से बचने के लिए और किसी अनाधिकृत एक्सेस से बचने का काम करता है. मोबाइल फोन पर यह काफी लोकप्रिय एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कर रहा है.
ट्रेंड माइक्रो मैक्सिमम सिक्योरिटी (Trend Micro Maximum Security)
ट्रेंड माइक्रो मैक्सिमम सिक्योरिटी एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कुछ अलग तरह की सुविधा देने वाला एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है. वायरस मालवेयर और रैनसमवेयर अटैक से सुरक्षा के साथ साथ इसका इस्तेमाल करके आप अपने डिवाइस पर सोशल मीडिया प्रोटेक्शन चालू कर सकते हैं.
विंडो मैकबुक एंड्रॉयड और आईओएस सभी प्रकार के डिवाइस पर यह काम करता है और सालाना लगभग 3500 rs की फीस पर इसका प्रीमियम लाइसेंस लिया जा सकता है.
ईसेट नोड32 एंटीवायरस (ESET NOD32 Antivirus)
ESET NOD32 Antivirus एक तेज और लाइटवेट एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है. यह एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपको वायरस मालवेयर फिशिंग और रैनसमवेयर अटैक्स सुरक्षा प्रदान करेगा. यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर है इसका मशीन लर्निंग इंजन होने वाले संभावित वायरस अटैक को पहचानता है और उसके बारे में जानकारी देकर के सुरक्षा देता है.
अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह मात्र 2200 रुपए प्रतिवर्ष की कीमत पर मौजूद है. इसका इस्तेमाल प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम पर किया जा सकता है.
तो यह हैं 2024 के सबसे ज्यादा फेमस और भरोसेमंद एंटीवायरस सॉफ्टवेयर. यह एंटीवायरस सॉफ्टवेयर आपका डिवाइस को सुरक्षा प्रदान करते हैं उन्हें वायरस का शिकार होने नहीं देते. इसके साथ ही यह एंटीवायरस आपको फिशिंग, साइबर सिक्योरिटी, सोशल मीडिया सिक्योरिटी, ट्रोजन और रैनसमवेयर अटैक से भी सुरक्षा देते हैं.
निष्कर्ष
हमने यहां 8 Best Antivirus Software 2024 के बारे में बताया है. यह आपका डिवाइस की वायरस से सुरक्षा के लिए सबसे बेहतरीन एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है. उम्मीद करते हैं इन सॉफ्टवेयर में से आप अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से किसी का चुनाव करके अपने डिवाइस को सुरक्षित बनाएंगे.