AstroTalk Real or Fake: क्या सच में भविष्य बताता है ये ऐप?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान में बहुत कम जीते हैं कुछ अपने भूतकाल के लिए परेशान रहते हैं और कुछ अपने भविष्य की चिंता करते रहते हैं. इसी का फायदा उठाकर के वर्तमान में कई सारे डिजिटल एस्ट्रोलॉजी एप चल दिए गए हैं. यहां पर अनगिनत ज्योतिषी जैसी शक्ल बनाकर के लोग बैठ जाते हैं और वह हर मिनट का 2 रुपए से 40 रुपए तक फीस चार्ज करते हैं. ऐसा ही एक Astrotalk एप है. इस app के द्वारा किस तरह से भविष्य बताने के नाम पर लोगों को एक साथ फ्रॉड किया जाता है यह सब आपको इस आर्टिकल में बताया जाएगा.

अगर आपको भी अपना भविष्य जानने में ज्यादा रुचि है, तो आप जरूर मोबाइल पर आ रहे एस्ट्रो टॉक के विज्ञापन देखकर के उसे डाउनलोड कर बैठे होंगे. लेकिन क्या इस पर आपको आपका असली भविष्य बताया जाएगा? शायद यह आपने सोचा होगा लेकिन उसके बाद जब आप इनसे बात करने बैठे होंगे तब आप यह सारी बातें भूल गए होंगे? और चुपचाप उनके प्रति मिनट का चार्ज पेमेंट करते जा रहे होंगे.

इन सभी बातों पर विस्तार से आपको एक एक पॉइंट पर एस्ट्रो टॉक एप के फ्रॉड के बारे में जानकारी इस आर्टिकल में हम देने जा रहे हैं, तो ध्यान से इस आर्टिकल को पढ़िए.

क्या है एस्ट्रो टॉक एप

यह एक चैटिंग ऐप है इस ऐप को बनाने वाले व्यक्ति ने कई सारे फर्जी ज्योतिषियों को रजिस्टर किया हुआ है. एक तरफ ज्योतिष बैठे होते हैं जिनकी लिस्टिंग इस ऐप में दिखाई देती है, और दूसरी तरफ कस्टमर यानी कि आम लोग जैसे कि आप जो इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं वह ज्योतिषियों से चैट कर पाते हैं.

ऐप को इंस्टॉल करने पर शुरुआत में 1 मिनट की chat मुफ्त मिलती है, और उसके बाद हर मिनट पर ज्योतिषी की फीस के हिसाब से 14 रुपए कभी 5 रुपए या फिर 40 रुपए हर मिनट का देना पड़ता है. अगर पैसे ना डालो तो चैट बंद हो जाती है. और यही इस ऐप की कमाई का धंधा है.

इस ऐप को किसने बनाया यह सारी जानकारी आपको गूगल पर मिल जाएगी. परंतु हमारा विषय यह है कि क्या इस पर सही भविष्य बताया जाता है? और क्या इस तरह के डिजिटल एप्स पर बैठे ज्योतिषी वाकई में सही भविष्य बता सकते हैं?

Astrotalk के समय का खेल और पैसे का स्कैम

सबसे पहले हम इस ऐप की मूल संरचना को ही समझ ले तो हमें इसके फ्रॉड का काफी कुछ आईडिया हो जाएगा. इस ऐप को जब आप इंस्टॉल करते हैं तो आपको 30 सेकंड से 1 मिनट तक मुफ्त में दिया जाता है. उसके बाद आप अपने मन मुताबिक ज्योतिषी को सेलेक्ट करते हैं और उसे चैट शुरू हो जाती है.

आमतौर पर आप उसे अपनी आर्थिक स्थिति, नौकरी शादी या फिर किसी आने वाली मुसीबत के बारे में पूछते हैं. जवाब में वहां बैठा हुआ ज्योतिषी आपको किसी संभावित तारीख या फिर किसी अन्य व्यवस्था के बारे में बता देता है. लेकिन इसी 1 मिनट के अंदर वह आपको आपके सवाल का पूरा जवाब नहीं देता. वह आपके फ्री के 1 मिनट खत्म होने का इंतजार करता है. और उसके बाद आपको App की तरफ से नोटिस आता है कि रिचार्ज करवाओ आगे बात करने के लिए.

अगर आपने App की तरफ से मिले ट्रायल के 1 मिनट में 30 सेकंड बात कर ली है आपको एक दो जवाब तो दे दिए जाएंगे पर उसके बाद अगर आप कोई वाजिब सवाल पूछते हैं तो दूसरी तरफ से ज्योतिषी के रूप में बैठे व्यक्ति की तरफ से आपको केवल टाइपिंग स्टेटस ही दिखाई देगा, लेकिन आपको उसका जवाब प्राप्त नहीं होगा. और तब तक आपका फ्री का 1 मिनट खत्म हो जाएगा.

लेकिन इसी में आपका मन उनके ऐप से बंध जाएगा, आपको उत्सुकता होगी कि आखिर ऐसा क्या बताने वाला था. इस उत्सुकता की वजह से आप उनके ऐप पर रिचार्ज कर बैठेंगे. और यही तो वह चाहते हैं.

चैटिंग में 1 मिनट में करीब 4 से 6 सवाल किया जा सकते हैं. परंतु astrotalk का ज्योतिषी आपको बहुत धीरे धीरे जवाब देगा. जिससे जल्दी जल्दी आपका समय खत्म हो और उसको आप ज्यादा से ज्यादा रुपए दे सके.

यानी कि यहां पर सबसे पहले फ्रॉड तो यही हो रहा है, कि जानबूझकर कस्टमर का वक्त बर्बाद किया जाता है. ताकि ज्यादा से ज्यादा समय का खपाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा पैसे रिचार्ज करवाया जा सके.

अगर आपने किसी ज्योतिषी से 10 मिनट बात कर ली, और उसका प्राइस 15 से 40 रुपए है. औसत अगर हम 25 रुपए भी मान ले तो आप 10 मिनट में 250 रुपए बर्बाद कर चुके होंगे. यानी पूरे दिन की अनुमानित आय अगर ले ले तो यह ऐप एक ज्योतिषी से फ्रॉड करवा कर 10 से 15000 बना रहा है. इस ऐप पर 13500 एस्ट्रोलॉजर रजिस्टर हैं, इन सभी का अनुमानित अगर ले ले तो करीब 2 अरब रुपया प्रतिदिन का फ्रॉड हो रहा है.

सरकार को भी इसकी पूरी जानकारी नहीं दी जाती लेकिन यह डाटा आप खुद भी बैठे बिठाये अकाउंट कर सकते हैं.

यह एक बहुत बड़ी धनराशि है, जिसका कुछ हिस्सा इस कंपनी के कर्मचारियों को, कुछ हिस्सा इन फर्जी एस्ट्रोलॉजर को और सबसे ज्यादा हिस्सा इस ऐप के मालिक के पास जाता है.

यह हो गई दौलत के फ्रॉड की बात, अब हम थोड़ा और भी बातें इसके विषय में करेंगे.

क्या वस्तुतः असली भविष्य बताता है?

एस्ट्रो टॉक एप पर मौजूद कोई भी ज्योतिषी वास्तविक नहीं है यह सभी के सभी डिजिटल एक्टर हैं. एस्ट्रो टॉक पर रजिस्टर करने के लिए किसी भी प्रकार की खास क्वालिफिकेशन नहीं देखी जाती. सिर्फ अपने कहीं पर ज्योतिष के बारे में कुछ पढ़ा है इतना ही पर्याप्त है ज्योतिषी के रूप में रजिस्टर करने के लिए.

इस ऐप पर मौजूद ज्यादातर ज्योतिषी अपना पहनावा पंडितों के जैसा बना लेते हैं जिससे पब्लिक इन्हें वास्तव का ज्योतिषी समझ ले. इस ऐप पर अनगिनत ईसाई भी ज्योतिषी बन बैठे हैं. ईसाईयत के धर्म ग्रंथ बाइबिल में ज्योतिष विद्या का कहीं कोई उल्लेख ही नहीं है और ना ही ज्ञान है. जबकि ज्योतिष विद्या एक धार्मिक विद्या है यानी कोई ईसाई रहते हुए ज्योतिष कैसे हो सकता है, खैर ये मुद्दा नहीं है. मुद्दा ये है की ये ज्योतिषी पूरी तरह से नकली है और एक्टर है.

एस्ट्रोटॉक कई बार एडवर्टाइजमेंट करने के लिए बड़े ज्योतिषी से विज्ञापन भी करवाता है. परंतु उसके पोर्टल पर मौजूद कोई भी ज्योतिषी वास्तविक अथवा असली नहीं है.

यह ज्योतिषी केवल आपको आपकी गर्लफ्रेंड शादी और नौकरी इत्यादि के बारे में ही बता पाते हैं. असल में यह सिर्फ रहते हुए जुमले छोड़ते हैं. उनसे आप पर्सनली नहीं मिल रहे हैं इसलिए वैसी चीज होने पर आप इसे कभी शिकायत नहीं कर पाएंगे.

इन नकली ज्योतिषियों से आप अगर यह पूछे कि फैलाने शेयर का दाम कल की डेट पर बढ़ेगा या घटेगा और कितना बढ़ेगा? तो यह आपको कभी नहीं बता पाएंगे. क्योंकि वो ज्योतिषी है ही नहीं.

इनकी ज्योतिष विद्या सिर्फ हवस के आसपास घूमती है. गर्लफ्रेंड छोड़ गई है कब वापस आएगी. इनको बस यही बताना आता है. बॉयफ्रेंड कब वापस आकर गले लगाकर फिर से साथ रहने लगेगा, छह महीने बाद नौकरी लग जायेगी, पैसा आ जायेगा. यह इसी पर टिप्पणी करते हैं.

इनको पता है की इनकी बात नकली सिद्ध होने के बाद भी इनका कोई क्या उखाड़ेगा.

Astrotalk के झूठ को कैसे पकड़ें?

इनके झूठ को पकड़ना बहुत ही आसान है: आपकी शादी हो चुकी हो और उसके बाद भी आप इस astrotalk app पर पूछिए कि आपकी शादी कब होगी. तो यह आपको कोई ना कोई समय या फिर आने वाली कोई स्थिति में बता देंगे कि आपकी उसे समय शादी हो जाएगी.

आप अच्छे खासे नौकरी व्यवसाय में होने के बाद भी पूछिए कि मैं बहुत परेशान हूं नौकरी लग नहीं रही, यह इस पर भी आपको बता देंगे कि आपकी नौकरी लग जाएगी चिंता मत करें ऐसा कर लीजिए. आपका फैलाने समय पर अच्छा योग दिख रहा है और नौकरी लग जाएगी.

यानी कि आप जो भी सवाल करेंगे यह आपकी स्थिति के हिसाब से आपको उत्सुकता में रखते हुए और आपको चैट में लंबे समय तक रोके रखने लायक जवाब देंगे.

यूजर्स की प्राइवेसी के साथ उल्लंघन और scam

यह बात और ध्यान देने वाली यह है, जब भी आप इनके ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो वह आपके फोन की ज्यादातर पर परमिशन ले लेता है. गैलरी भी एक्सेस हो जाती है कई बार. आपका फोन की इनफार्मेशन आपके कॉल्स रिकॉर्ड बैंक से आने वाले पैसे का डिडक्शन डेबिट एंड क्रेडिट मैसेज का डाटा इत्यादि यह स्टोर कर लेते हैं और इसे एक संभावित जानकारी इकट्ठा करके रखते हैं.

जब भी आप किसी एस्ट्रोलॉजर से बात करते हैं तो आपकी वह जानकारी संक्षिप्त में उसको दिखाई देती है, और इससे वह आपके आर्थिक स्थिति का अंदाजा लगा लेता है. एक तरह से यह आपकी प्राइवेसी का भी उल्लंघन करता है. इसलिए कभी भी इनके अप का इस्तेमाल न करें अगर आप उनकी परीक्षा लेना चाहते हैं तो ब्राउज़र के इनकॉग्निटो मॉड में उनकी वेबसाइट को खोल करके चैट करें.

निष्कर्ष

कुल मिलाकर Astrotalk एक scam एप है. एस्ट्रो टॉक पूरी तरह से फेक भविष्य बताता है और इस पर मौजूद कोई भी एस्ट्रोलॉजर विश्वसनीय नहीं है. पैसों का बहुत बड़ा स्कैम करता है और इसे असली ज्योतिषी की फीस के हिसाब से भी देखा जाए तो यह बहुत ज्यादा महंगा पड़ जाता है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top