ADCA course क्या है? एडीसीए कैसे करें? योग्यता, शिक्षा और फीस जानिए

ADCA computer course in Hindi: आज के दौर में दुनिया कंप्यूटर पर आधारित कार्य प्रणाली पर निर्भर हो चुकी है. इसीलिए ऑफिस वर्क या फिर तकनीक के अन्य किसी क्षेत्र में रोजगार तलाश रहे या फिर व्यापार कर रहे प्रत्येक व्यक्ति को कंप्यूटर का ज्यादा से ज्यादा ज्ञान होना चाहिए. कंप्यूटर के ज्ञान की इसी कड़ी में एडीसीए कंप्यूटर कोर्स काफी महत्व रखता है. इस आर्टिकल में हम आपको ADCA computer कोर्स की जानकारी देने जा रहे हैं.

कंप्यूटर कोर्स करना रोजगार को बढ़ावा देता है साथ ही शिक्षा में भी काफी और यह एक अतिरिक्त स्किल की तरह कार्य में आता है. आज के इस लेख में हम कंप्यूटर के कोर्स एडीसीए के बारे में बताएंगे. एडीसीए कोर्स काफी ज्यादा प्रसिद्ध है और यह काफी उपयोगी भी है.

इसलिए हम आपको बताएंगे कि एडीसीए क्या है? एडीसीए में क्या-क्या पढ़ाया जाता है? ADCA करने की कुल फीस कितनी होती है? और इस डिप्लोमा कोर्स को करने में कुल समय कितना लगेगा.

ADCA कोर्स क्या है? ADCA course in Hindi

यह कंप्यूटर का एडवांस डिप्लोमा कोर्स है. इसमें ADCA का फुल फॉर्म यानी कि अर्थ ADVANCED DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION होता है. कंप्यूटर से संबंधित इस डिप्लोमा कोर्स में विद्यार्थियों को कंप्यूटर की एप्लीकेशन से संबंधित एडवांस लेवल की नॉलेज दी जाती है. यानी कि इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को कंप्यूटर के अंदर पड़े सभी प्रोग्राम्स के बारे में एक्सपर्ट बनाया जाता है. उन्हें मैन्युअल इस पर कार्य करने की शिक्षा दी जाती है. बाकायदा प्रैक्टिकल भी होता है.

इस एकमात्र कोर्स के अंदर कंप्यूटर का फंडामेंटल कंप्यूटर का नार्मल डिप्लोमा कोर्स और उसके बाद एक्सपर्ट नॉलेज के साथ साथ एडवांस तैयारी कराई जाती है. यानी कि इस एक कोर्स में सीसीसी कंप्यूटर कोर्स और डीसीए कंप्यूटर का भी ज्ञान सम्मिलित होता है. इसीलिए इसको एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कहते हैं.

इस कोर्स की अवधि 1 साल की होती है, इस अवधि में ये कोर्स पूरा हो जाता है. यह कोर्स 1 साल की अवधि में 2 सेमेस्टर में बंटा होता है. पहले सेमेस्टर में कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान दिया जाता है और दूसरे सेमेस्टर में web designing, tally और programming languages सिखाई जाती है.

ADCA सिलेबस in hindi क्या है?

ADCA के सिलेबस की जानकारी आपको हम हिंदी में बताने जा रहे हैं. हम यहां आपको इस कोर्स की संपूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं.

सेमेस्टर 1 का सिलेबस

ADCA सेमेस्टर 1 का सिलेबस निम्नलिखित है:- 

  • कंप्यूटर इंट्रोडक्शन 
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर
  • डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम 
  • बेसिक्स ऑफ़ प्रोग्रामिंग
  • सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • विंडोज एक्सपी/विस्टा
  • कंप्यूटर ग्राफिक्स
  • विंडोज 
  • माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
  • माइक्रोसॉफ्ट पावरप्वाइंट
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
  • इंटरनेट और ईमेल
  • कंप्यूटर नेटवर्क और मल्टीमीडिया कॉन्सेप्ट्स 
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • माइक्रोसॉफ्ट डेटाबेस एक्सेस
  • माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2007 या 2021 या 2024
  • कंप्यूटर फ़ण्डामेंटल्स

सेमेस्टर 2 का सिलेबस

ADCA सेमेस्टर 2 का सिलेबस निम्नलिखित है:-

  • वर्किंग विथ SQL
  • सी ++ प्रोग्रामिंग
  • डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम 
  • डेटाबेस डिजाइन 
  • डेटा बेस टेबल्स
  • विसुअल बेसिक्स 
  • एकाउंटिंग सिस्टम 
  • इंटरनेट
  • वर्ल्ड वाइड वेब (WWW)
  • HTML
  • कोरल ड्रा
  • टैली 5.4
  • फोटोशॉप CS

ADCA करने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए?

ADCA करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को इंटर पास करना अनिवार्य है. पहले यह कोर्स हाई स्कूल के बाद किया जा सकता था. परंतु अब हाई स्कूल के बाद सिर्फ डीसीए होता है. एडीसीए करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान कॉलेज इत्यादि से 12th पास किया होना चाहिए, और न्यूनतम अंक 45% होने चाहिए.

कोर्स पूरा करने के बाद परीक्षा होती है कोर्स की तैयारी कराने वाले संस्थान ही इस परीक्षा का आयोजन करते हैं एडीसीए का सर्टिफिकेट तभी मिलता है जब आपने इन अनिवार्य योग्यता को पूरा किया हो.

ADCA करने से क्या फायदा है?

देखिए कंप्यूटर का हर कोर्स काफी वैल्युएबल है. परंतु एडीसीए कोर्स के अलग ही फायदे हैं. इस कोर्स को करने के बाद प्राइवेट कंपनियों में क्लर्क के रूप में कार्य करने के अवसर मिलते हैं.

इंटरनेट वेब डिजाइनिंग और प्रोग्रामिंग बेसिक की समझ आ जाने से आप डिजिटल माध्यम से भी कार्य करना शुरू कर सकते हैं.

अगर आप हैकिंग में इंटरेस्टेड हैं तो यह कोर्स आपको इंटरनेट प्रोग्रामिंग और वेब डिजाइनिंग की बेसिक नॉलेज देता है यह नॉलेज हैकिंग के क्षेत्र में भी कार्य में लाई जा सकती है.

एडीसीए करने के बाद करियर विकल्प क्या है?

एडीसीए में आपको वेब डिजाइनिंग का ज्ञान दिया जाता है, अगर आप इसमें महारथी हो जाते हैं तो आप खुद का कार्य डालकर वेब डिजाइनिंग का काम कर सकते हैं. या फिर किसी कंपनी के लिए वेब डिजाइनर के तौर पर काम कर सकते हैं.

इस कोर्स एडीसीए में कंप्यूटर एप्लीकेशन का प्रैक्टिकल नॉलेज दिया जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्य कर सकते हैं.

ADCA में Tally सिखाई जाती है यह एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है, जिसमें जीएसटी टैक्सेशन और बही खाते इत्यादि का कैलकुलेशन करना, और लेखा रखना सिखाया जाता है. इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी कंपनी में या फिर मुक्त रूप से एक अकाउंटेंट की तरह कार्य कर सकते हैं.

अगर आपने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का अच्छे से ज्ञान प्राप्त कर लिया है और इसमें आपको रुचि आ जाती है तो आप सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर कार्य कर सकते हैं.

एडीसीए करने के बाद निजी रूप से या फिर किसी कंपनी के अंदर कार्य करने के बहुत सारे विकल्प होते हैं. इसमें सिखाई गई चीज हैं बहुत ज्यादा उपयोगी सिद्ध होती हैं मगर जरूरी यह है कि आपने इन सभी चीजों का प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त किया हो.

कई सारे कोचिंग सेंटर और इंस्टिट्यूट केवल किताबी ज्ञान देते हैं, और डिप्लोमा देकर के अभ्यर्थी को विदा कर देते हैं. लेकिन प्रैक्टिकल रूप से कुछ ज्यादा सीखने नहीं है. अगर आप ऐसे किसी कोचिंग सेंटर या इंस्टीट्यूट से इसकी तैयारी करते हैं तब फिर यह आपके लिए सिर्फ कागजी डिप्लोमा रह जाएगा.

ADCA कोर्स की फीस

एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन की फीस कुछ ज्यादा नहीं होती है. भारत भर के अलग अलग सरकारी गैर सरकारी और निजी संस्थानों में कोचिंग सेंटर इत्यादि में अलग अलग चीज होती है परंतु महीने का 300 रुपए से 1000 रुपए के बीच फीस होती है. यानी कि साल भर का यह कोर्स आप 3600 से 12000 के बीच में कर सकते हैं.

ग्रामीण क्षेत्रों में कंप्यूटर के इंस्टीट्यूट बहुत ही कम दामों में यह कोर्स करवाते हैं. शहरी क्षेत्र के इंस्टिट्यूट कुछ ज्यादा ही फीस चार्ज करते हैं. आप अपने हिसाब से कोई भी कोचिंग सेंटर या फिर संस्थान देख कर यह कोर्स कर सकते हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको कंप्यूटर से संबंधित एडवांस्ड डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन अर्थात ADCA के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जैसे की ADCA क्या है इसको कितने समय में किया जाता है, ADCA की फीस क्या है इस कोर्स में क्या सिखाया जाता है इत्यादि की जानकारी दी है. उम्मीद करते हैं यह आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

ADCA कोर्स में क्या क्या पढ़ाया जाता है?

ADCA में कंप्यूटर के बेसिक ज्ञान के साथ साथ एडवांस लेवल में प्रोग्रामिंग, वेब डिजाइनिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग और टैली आदि भी सिखाई जाती है.

ADCA का Full form क्या होता है?

ADCA का फुल फॉर्म Advance diploma in computer application होता है.

ADCA कितने महीने का कोर्स होता है?

ADCA 12 महीने का कोर्स होता है. यह 6 – 6 महीने के दो सेमेस्टर में बंटा होता है.

ADCA करने के बाद कितनी सैलरी मिल सकती है?

सैलरी कंपनी और पद के साथ साथ आपकी योग्यता पर निर्भर करती है. लेकिन अनुमानित सैलरी 10,000 से 35000 तक प्रतिमाह हो सकती है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top