आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें? Aadhar में Number Update करने के तीन आसान तरीके

प्रत्येक आधार कार्ड धारक को अपने आधार कार्ड में एक मोबाइल नंबर डलवाना होता है. ताकि भविष्य में जहां कहीं भी आधार से केवाईसी करने की जरूरत पड़े वहां आप उसे मोबाइल नंबर पर ओटीपी एक्सेप्ट कर सके. परंतु कई बार ऐसा होता है कि मोबाइल नंबर खो जाता है या फिर बंद हो जाता है ऐसी स्थिति में आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करने की जरूरत पड़ती है.

यदि आपको भी अपने आधार कार्ड में नया मोबाइल नंबर अपडेट करवाना है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस विषय में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट रखने से आपको बहुत सारे फायदे होते हैं. ऑनलाइन जितनी भी प्रक्रिया में आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है उसमें वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड से कनेक्ट मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है. इसीलिए जिस किसी के भी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होता है उसे काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है.

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करने की प्रक्रिया कठिन होती है परंतु ओटीपी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है. वर्तमान में तो एजुकेशनल एडमिशन फॉर्म, सरकारी नौकरियों के फॉर्म यहां तक की किसी लोन के लिए आवेदन करते वक्त आधार वेरिफिकेशन के समय कनेक्ट मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाता है. इन सभी बातों से आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट रखने के फायदे और जरूर समझ सकते हैं.

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के 3 तरीके हैं जिन्हें इस्तेमाल करके ही आप अपने नए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कनेक्ट कर सकते हैं. हालांकि इंटरनेट पर कई लोग ऐसे दावे करते हैं कि आप घर बैठे खुद के ही मोबाइल से नंबर अपडेट कर सकते हैं. वह दावे झूठे हैं.

यहां हम आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के असली और आधिकारिक तरीके बताने जा रहे हैं.

  1. आधार इनरोलमेंट सेंटर से मोबाइल नंबर अपडेट करना
  2. डाकघर के द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना
  3. इंडिया पोस्ट के द्वारा डोर स्टेप आधार कार्ड में मोबाइल अपडेट करना

इन्हीं तीन तरीकों के माध्यम से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है, अन्य किसी भी तरीके से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होता है. तो चलिए विस्तार से इन तरीकों को जाने और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करना सीखे.

आधार इनरोलमेंट सेंटर से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

आधार इनरोलमेंट सेंटर लगभग प्रत्येक सरकारी बैंक में उपलब्ध कराए गए. आप अपनी बैंक में जाकर आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. यही पास में कहीं बीएसएनल का ऑफिस हो तो वहां पर भी आधार अपडेट हो जाता है.

स्टेप1: सबसे पहले आपको बैंक में जाकर के वहां से आधार कार्ड अपडेट रिक्वेस्ट की टोकन लेनी है.

स्टेप2: टोकन और अपॉइंटमेंट मिलने के बाद जो भी दिनांक आपको दिया, उस तारीख पर आपको बैंक जाना है.

स्टेप3: मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं है आप सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर जाइए और वह मोबाइल नंबर याद करके जाइए जिसे आपको अपने आधार कार्ड में अपडेट करना है.

स्टेप4: आपके नंबर के हिसाब से क्लर्क आपको बुलाएगा उसे आप अपना आधार कार्ड दीजिए इसके बाद वह आपका बायोमेट्रिक स्कैन करके आधार वेरीफाई करेगा.

स्टेप 5: कंप्यूटर ऑपरेटर को अपना वह मोबाइल नंबर बताइए जिसे आप अपने आधार कार्ड में अपडेट करवाना चाहते हैं.

स्टेप6: अब आपको एक रसीद दे दी जाएगी जिसमें आपका आधार कार्ड की डिटेल के साथ ही आपका नया मोबाइल नंबर भी लिखा दिखेगा. 24 से 48 घंटे या फिर ज्यादा से ज्यादा 1 महीने के अंदर आपका नया मोबाइल नंबर आपका आधार में अपडेट हो जाएगा.

इस तरह आसानी से आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया की फीस मात्र 50 है यही कीमत रसीद पर भी लिखी मिलेगी. इसीलिए इससे ज्यादा फीस मत दें.

डाकघर से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

जिस प्रकार बैंक में आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर खोले गए हैं इस तरह प्रत्येक आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर के 4 से 5 कि के दायरे में लगभग हर आधुनिक डाकघर में भी आधार कार्ड इनरोलमेंट सेंटर मौजूद है.

ठीक पहले की तरह की प्रक्रिया का पालन करके आप डाकघर जाकर भी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

डाकघर के द्वारा आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया काफी फास्ट होती है परंतु कर्मचारी काफी आलसी होते हैं.

आपके आसपास के डाकघर में आधार कार्ड एनरोलमेंट और अपडेट का काम होता है अथवा नहीं यह आपको डाकघर जाकर ही पता करना पड़ेगा.

घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करवाए?

इंडिया पोस्ट जो की गवर्नमेंट संस्थान है और यही सभी डाक घरों को मैनेज करती है इसके द्वारा एक डोर स्टेप स्कीम के तहत घर घर जाकर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा चालू की गई है.

तो चलिए देखते हैं कि किस प्रकार आप इंडिया पोस्ट की सुविधा का इस्तेमाल करके अपने आधार कार्ड में घर बैठे मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं.

  1. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वेबसाइट पर जाइए

    सबसे पहले आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की वेबसाइट पर जाना है आप इस लिंक पर क्लिक करके वहां जा सकते हैं. > https://www.ippbonline.com

  2. Click Service request > Select Non IPPB Customer

    वेबसाइट पर जाने के बाद सर्विस रिक्वेस्ट में Non-IppB customer पर क्लिक करें.




  3. Select Doorstep Banking

    इसके बाद सर्विस रिक्वेस्ट फॉर्म – डोर स्टेप बैंकिंग सेलेक्ट करें

  4. Select Aadhar Mobile Update

    अब यहां आपके सामने कई सारे विकल्प आएंगे जिसमें आधार मोबाइल अपडेट ऑप्शन पर क्लिक करना है.



  5. Fill the Form

    आधार मोबाइल अपडेट ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद नीचे दिए गए फॉर्म में अपनी सही सही जानकारी ऐड्रेस भर के फॉर्म को सबमिट कर दें.

  6. Get your Aadhar card Mobile number update

    इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की तरफ से आपके घर पर एक एजेंट आएगा और वह घर आकर आपका आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर अपडेट कर देगा.

    इस तरह आसानी से घर बैठे आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा.

सिर्फ इसी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट किया जा सकता है और यह भी आप स्वयं से नहीं करते हैं इंडिया पोस्ट के द्वारा आया हुआ कर्मचारी करता है. हालांकि इंडिया पोस्ट के द्वारा यह सुविधा चालू तो कर दी गई है. परंतु हर जगह के डाक घरों के द्वारा यह सुविधा लोगों को दी नहीं जा रही है.

विशेष जानकारी

 पहले लगभग हर दुकान पर आधार कार्ड अपडेट की सुविधा होती थी परंतु फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले घरों की वजह से कार्यवाही करते हुए सरकार ने प्राइवेट दुकानों से आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा बंद करवा दी है.

अब सिर्फ सरकारी संस्थान जैसे कि बीएसएनएल, सरकारी बैंक और डाकघर इत्यादि में आधार कार्ड अपडेट करने की सुविधा होती है. हालांकि कई प्राइवेट दुकान वाले जुगाड़ करके पैसे देकर के सरकारी कर्मचारियों से आधार एनरोलमेंट की एक्सेस ले लेते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के 3 तरीके बताएं. भारत सरकार के द्वारा यही तीन तरीके जारी किए गए हैं. इनका उपयोग करके आप आसानी से अपने नए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड में अपडेट कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी और इससे आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर से संबंध में हो रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा. एक बात का हमेशा ध्यान रखें आधार कार्ड अपडेट करने के लिए 50 रुपए अथवा सो रुपए से अधिक कीमत अदा न करें. क्योंकि इससे ज्यादा रुपए देने की आवश्यकता नहीं है अगर आपसे कोई इससे अधिक रुपए मांग रहा है तो आपके साथ ठगी हो रही है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top