5 उत्कृष्ट फोटो एडिटर ऐप्स जो एडिटिंग को बेहतरीन बनाएंगे

फोटो एडिटर आम तौर पर सभी के काम आते हैं चाहे वो आपकी सेल्फ़ी या शौक़ के किए कैप्चर किए गये फ़ोटोज़ को एडिट करने के लिए हो या फिर किसी अन्य ज़रूरी काम के लिए हो।

Googleplay स्टोर पर अनगिनत apps है जिनसे आप फ़ोटोज़ एडिट कर सकते हैं लेकिन उनसे से काफ़ी उबाऊ और पुराने फ़ीचर्स वाले हैं।

मैंने आपके लिए play store को बहुत खंगाला है और उससे काफ़ी अच्छे अच्छे ऐप्स खोज निकालें हैं। उन्मे से मैं यहाँ आपके लिए 5 best photo editor app दूँगा।

5 top best photo editor app

यहाँ जिन भी आप की लिस्ट मैं आपको दे रहा हूँ वो एकदम प्रोफ़ेसनल photo editor app हैं और इन apps के द्वारा आप सब कुछ कर सकते हैं।

आम तौर पर फोटो एडिटिंग में हमे इफेक्ट्स और ज्यादा से ज्यादा कुछ टेक्स्ट लिखने की जरूरत रहती है. हमारी इस छोटी सी जरूरत को पूरा करने वाले एप भी हमे मिल नही पाते हैं. इसलिए हमन बहुत reaserch करके इसे ऐप्स खोजे जिनमे सिर्फ इफेक्ट या टेक्स्ट ही नही और भी बहुत कुछ किया जा सके.

इन photo एडिटिंग apps से आप पूरी तरह से प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग करेंगे. ये असल में प्रोफेशनल फोटो एडिटिंग किट ही तो हैं.

तो चलिए देखते हैं apps

1. PixelLab Text on Picture : Free Photo Editor

ये app मुझसे सबसे ज़्यादा पसंद है इसे मैं निजी तौर पर इस्तेमाल करता हूं मैं अपनी कैप्चर की हुई फ़ोटोस को एडिट करने के साथ ही नयी photos design भी कर पाता हूँ। इस एप के 100 मिलियन से भी अधिक यूजर हैं.

इस ऐप के माध्यम से काफ़ी कुछ किया जा सकता है जैसे मैं तो इस ऐप का use करके ही logo, blog post banner, youtube thmbnail, transparent png और infographics डिज़ाइन करता हूँ।

ये ऐप इस्तेमाल करने में बहुत आसान है। इसमें अनगिनत टेक्स्ट और इमेज style भी है।

इस आप की सबसे अच्छी खूबी ये है की आप इसमें इमेज का साइज अपनी इच्छा अनुसार बना सकते हो. साथ ही आप अपनी पसंद का font इंस्टाल करके बढ़िया स्टाइल में फोटोज पर लिख सकते हैं. ये app पूरी तरह से फ्री है आप किसी भी फोटो को एडिट करके आसानी से सेव कर सकते हैं.

2. Picsart AI Photo Editor

एंड्रॉयड यूजर के लिए ये एप फ्री और पैड दोनो वर्जन में हैं. Picsart app के 1 बिलियन से अधिक यूजर हैं. इसमें फोटो कस्टमाइजेशन के ज्यादा विकल्प नहीं मिलते इसमें सब ऑटोमैक सर्वर साइड से होता है.

इस app को बिना इंटरनेट से जुड़े ठीक से इस्तेमाल कर पाना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन यूजर को ये इसके खास इफेक्ट्स के लिए बहुत पसंद आता है.

इस एप में PHOTO EDITOR, Ai, कोलाज मेकर, STICKER MAKER + FREE STICKERS और video एडिटिंग का फीचर भी मिल जाता है.

आप इस एप को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं.

3. Snapseed Photo Editing

Snapseed गूगल के द्वारा ही बनाया गया है. इसलिए यह पूरी तरह से विश्वसनीय है. गूगल ने इस ऐप को पूरी तरह से फ्री रखा हुआ है औरत और इस ऐप का इस्तेमाल करते समय विज्ञापन भी नहीं आते हैं. यानी कि इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होगी.

इतना तो हम सभी महसूस ही करते हैं कि विज्ञापन आने पर अगर आप फोटो एडिटिंग कर रहे हो तो मेहनत बर्बाद हो जाती है. ऐसे में ऐसा कोई ऐप मिल जाए जिसमें विज्ञापन ही ना आते हो तो बहुत ही किस्मत की बात होती है.

स्नैप्सीड एप में आप फोटोस पर हर तरह के फिल्टर लगा सकते हैं कलर करेक्शन कर सकते हैं अगर कोई ऑब्जेक्ट गायब करना हो तो वह भी कर सकते हैं. यह एक तरह से एडोब फोटोशॉप का मोबाइल वर्जन समझिए. इसमें एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तरह सभी फंक्शन मौजूद है.

4. Canva Photo and Video Editor

Canva पहले सिर्फ फोटो editing app था लेकिन इस कंपनी ने इसके फीचर बढ़ाकर वीडियो एडिटिंग की सुविधा भी दे दी है.

यह एक प्रोफेसनल और स्पेशल photo editing app है. इसमें आपकी जरूरत के सारे option मिलेंगे लेकिन इसके कुछ फीचर्स पैड है. यानी प्रीमियम फीचर का use आप तभी करेगे जब आप इसकी सब्सक्रिप्शन खरीदें.

5. Sketchbook

ये आज तक का मेरा सबसे कमाल का एप है इसमें आप स्केचेज बना सकते हो, कोई भी तस्वीर खुद से बना सकते हो. इसका use करने के लिए आपको थोड़ी हाथ की प्रैक्टिस करनी पड़ेगी. फिर आप अपने हाथो और इस एप के कमाल से कोई भी प्रतीकात्मक फोटो या फिर किसी इंसान या जानवर का असली फोटो स्केच बना सकोगे.

निष्कर्ष

यहां दिए गए app top free photo editing app हैं. इनका इस्तेमाल करना बहुत ही सरल है और ये फ्री app हैं इसलिए इनका इस्तेमाल करते समय आपको कोई पैसा चुकाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top